रांची: गैंगस्टर शिव शर्मा ने सर्कुलर रोड स्थित कावेरी रेस्टाेरेंट के संचालक लव भाटिया केस में फरजी जमानतदार के आधार पर बेल ले लिया. इस बात की पुष्टि सिटी डीएसपी शंभु सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की जांच में हुई है. जांच का निर्देश एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दिया था. सिटी डीएसपी के अनुसार एसएसपी को सूचना मिली थी कि फरजी पेपर और जमानतदार के आधार पर लव भाटिया मामले में लालपुर थाने में दर्ज केस में शिव शर्मा को जमानत मिल गयी है.
बेलर के रूप में कांके रोड निवासी व्यवसायी नितेश ड्रालिया और रातू रोड अल्कापुरी निवासी मदन कुमार का नाम सामने आया था. इसके अलावा पहचानकर्ता के रूप में सिमलिया निवासी शंकर साहू का नाम सामने आया था. नितेश ड्रालिया की गाड़ी के पेपर और वोटर आइडी का उपयोग किया गया था. जब उनसे इस मामले में पूछताछ की गयी, तब उन्होंने बताया कि वह अपनी गाड़ी पूर्व में ही दूसरे को बेच चुके हैं. न्यायालय में जमा किये गये नितेश ड्रालिया के वोटर आइडी में उनकी उम्र 20 वर्ष है, लेकिन उनकी वास्तविक उम्र करीब 40 वर्ष होगी.
न्यायालय में जमा वोटर आइडी और नितेश ड्रालिया के असली वोटर आइडी का नंबर भी अलग-अलग है. मदन और शंकर साहू अपने पते पर नहीं मिले. दोनों ने अपनी पहचान के साथ जिस मोबाइल नंबर का उल्लेख किया, वे नंबर भी किसी दूसरे के नाम पर हैं. जांच में फरजी बेलर और पहचानकर्ता की पुष्टि होने पर इसकी जानकारी सिटी डीएसपी ने एसएसपी को दी है. एसएसपी ने डीएसपी से कहा है कि मामले में और जानकारी एकत्र कर शिव शर्मा सहित सभी के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज करायें.
उल्लेखनीय है कि सर्कुलर रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट के बाहर संचालक लव भाटिया पर शिव शर्मा ने रंगदारी के लिए 19 नवंबर, 2016 को फायरिंग करायी थी. घटना में लव भाटिया बाल-बाल बच गये थे. पुलिस की टीम ने नौ दिसंबर 2016 को अरवल के मेंहदिया थाना क्षेत्र से बेगूसराय निवासी शिव शर्मा, पटना निवासी जय प्रकाश शर्मा और अरवल के बख्तर ग्राम निवासी आनंद कुमार को सबसे पहले गिरफ्तार किया. घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार करते हुए शिव शर्मा ने बताया था कि लव भाटिया पर फायरिंग करवाने के बाद भी उसे रंगदारी पहुंचाने के लिए लव भाटिया या किसी और ने संपर्क नहीं किया. इसके बाद शिव शर्मा ने पटना के हाथीडीह निवासी शूटर शिवम उर्फ शुभम, जहानाबाद निवासी गणेश, रोशन कुमार और अनिल को लव भाटिया की हत्या करने के लिए रांची भेजा. चारों शूटर के बारे में जानकारी मिलने पर उन्हें कोकर स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद किये थे.
सीसीए लगाने का प्रस्ताव, डीसी से अनुशंसा
शिव शर्मा के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई के लिए सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने प्रस्ताव तैयार किया है. उन्होंने कार्रवाई के लिए डीसी से अनुशंसा की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार क्राइम कंट्रोल के दृष्टिकोण से शिव शर्मा के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की गयी थी. इसलिए प्रस्ताव तैयार किया गया है.