Delhi News: दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी नेता बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है. आतिशी ने कहा कि गुरुवार को बीजेपी की दिल्ली सरकार ने शपथ ली और शाम 7 बजे पहली कैबिनेट बैठक की. उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उनकी गारंटी सही होती को पहली कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के 2500 रुपये देने की योजना पारित होती. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नवगठित भाजपा सरकार पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को पूरा नहीं कर पाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो रहा है कि पीएम मोदी की गारंटी, गारंटी नहीं होती, वो महज एक जुमला होता है. आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी जाएगी.
लेटेस्ट वीडियो
Delhi News: आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला, पीएम मोदी की गारंटी पर उठाया सवाल, कह दी बड़ी बात, Video
Delhi News: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो रहा है कि पीएम मोदी की गारंटी, गारंटी नहीं होती.
Modified date:
Modified date:
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
