दिल्ली में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तांत्रिक पर 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. दरअसल, पीड़िता की मां उसे भूत भगाने के लिए तांत्रिक के पास ले गई. जहां उसने तथाकथित रुप से उसके साथ दुष्कर्म किया. इसक जानकारी सबसे सामने तब आयी जब पीड़िता 2 माह की गर्भवती हो गई. वहीं, मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
दो महीना की गर्भवती है पीड़िता: वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता दो महीने की गर्भवती है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित परिवार के आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है. जोर शोर से आरोपी की तलाश हो रही है.
भाषा इनपुट के साथ