10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज : 25 को भोगनाडीह पहुंचेंगे सीएम, अबुआ आवास योजना का प्रमाण पत्र करेंगे वितरित

डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधित बैठक आयोजित की गयी.

साहिबगंज : पहले जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के 24 फरवरी को पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम था. लेकिन अब यह कार्यक्रम बरहेट प्रखंड के सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में होगा. 25 फरवरी को मुख्यमंत्री 11 बजे पहुंचेंगे. वहां प्रमंडलीय स्तरीय अबुआ आवास योजना के प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे. बुधवार को डीसी हेमंत सती, एसपी कुमार गौरव, डीडीसी सतीश चन्द्रा, एसी विनय मिश्र, डीएसओ अमर प्रसाद, बीडीओ अंशु पांडेय, सीओ सोना राम हेंब्रम ने स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही स्टेडियम के पीछे हेलीपैड बनाने व मोरंग रोड को ठीक कराने का निर्देश दिया. साथ ही पार्क की सफाई कराने की बात बीडीओ से की. डीसी ने कहा कि पंडाल व हेलीपैड जाने वाली सड़क की मरम्मत की जाये. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. मौके पर थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर साहिबगंज पुलिस लाइन में बन रहे पंडाल को खोलकर भोगनाडीह ले जाया जा रहा है.


साहिबगंज डीसी ने की मतदान कोषांग की बिंदुवार समीक्षा

साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधित बैठक आयोजित की गयी. इस बीच उन्होंने विभिन्न कोषांग अंतर्गत अभी तक किए गए प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की. वहीं, कार्मिक कोषांग से 22 फरवरी तक सभी वरीय पदाधिकारी से उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की सूची लेना सुनिश्चित करें तथा इसकी एंट्री करवा दें. बताया गया कि व्यय से संबंधित वीडियो सर्विलेंस से संबंधित, एमसीसी से संबंधित प्रशिक्षण 26 फ़रवरी को दिया जायेगा. मौके पर डीसी के अलावा एसपी, डीडीसी, अपर समाहर्ता, एसडीओ, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य मौजूद थे.

Also Read : साहिबगंज : विधायक अनंत ओझा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी ये मांग, होगा बड़ा फायदा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel