27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम चंपाई सोरेन ने गिरिडीह को डेयरी प्लांट समेत 586.91 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, बीजेपी पर साधा निशाना

Champai Soren: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने गिरिडीह जिले में कुल 586.91 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गिरिडीह, मृणाल: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने गिरिडीह जिले में कुल 586.91 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 166.75 करोड़ रुपये की 57 योजनाओं का उद्घाटन किया व 99 योजनाओं का शिलान्यास किया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ में सोमवार को डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य दो से ढाई वर्ष में पूरा हो जाएगा. इस डेयरी प्लांट में हर दिन 50 हजार लीटर दूध का उत्पादन होगा. इससे क्षेत्र में खुशहाली आएगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. दूध उत्पादन के क्षेत्र में जिला आत्मनिर्भर बनेगा. उन्होंने कहा कि इसके जरिए सरकार ने नया अध्याय लिखा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड अलग होने के बाद बीजेपी ने सत्ता संभाली, लेकिन उसने विकास के कार्य को आगे नहीं बढ़ाया.

इन योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की दो, ग्रामीण कार्य विभाग की 36, नगर निगम की 16 और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टू की तीन योजनाओं का उद्घाटन किया. पथ प्रमंडल की तीन योजनाएं, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की एक योजना, नगर विकास एवं आवास विभाग की एक योजना, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की चार योजना और ग्रामीण कार्य विभाग की 90 योजनाओं का शिलान्यास किया.

CM चंपाई सोरेन ने BJP पर साधा निशाना, बोले- आदिवासियों, मूलवासियों के लिए जो भी निर्णय हुए, उन्हें राजभवन ने रोका

गिरिडीह को डेयरी प्लांट की सौगात
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को गिरिडीह को सौगात दी. गिरिडीह के बोड़ो स्थित हवाई अड्डे पर सीएम का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बोड़ो हवाई अड्डा से सीधे सीएम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ पहुंचे. यहां सीएम ने 66.69 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. 8 एकड़ में कृषि विभाग के द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की ओर डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम के साथ बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, निजामुद्दीन अंसारी, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सीएम चंपाई सोरेन बोले, बनाएंगे नया झारखंड, सिंदरी खाद कारखाने से आएगी समृद्धि, पीएम नरेंद्र मोदी से जतायी ये उम्मीद

झारखंड को गति देने में जुटी है राज्य सरकार
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही दो वर्ष तक कोरोना के कारण काफी परेशानी हुई है. अगले दो वर्ष में सरकार ने कई कार्य किए. चार साल के में राज्य की वास्तविक योजना को लागू करने का काम हमारी सरकार ने किया. हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किए हैं. बगैर शिक्षा किसी भी राज्य का विकास संभव नहीं है. पूरे राज्य में 15 हजार किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हमारी सरकार हर परिवार को आवास देने में जुटी है. धनबाद में यूरिया उत्पादन किए जाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ तब तक किसानों को नहीं मिल पाएगा जब तक किसानों को पाइप के जरिए पानी नहीं मिल जाए. सरकार झारखंड को गति देने में जुटी है.

डेयरी प्लांट का शिलान्यास कर लिखा नया अध्याय
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि योगीटांड़ में आज डेयरी प्लांट का शिलान्यास करके एक नया अध्याय लिखने का काम हमारी सरकार ने किया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद भी राज्य के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद दौरे पर रेललाइन शुरू करने की बात कही, लेकिन किसानों के लिए कोई घोषणा नहीं की. आज हमारी सरकार अबुआ आवास योजना लायी है और तीन माह में बड़ी संख्या में अबुआ आवास योजना का लाभ देने का काम किया जाएगा. हमारी सरकार गरीबों की सरकार है.

दुग्ध पालकों के साथ दूध का व्यवसाय करने वाले लोगों को फायदा
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि डेयरी प्लांट के शिलान्यास होने से यहां के दुग्ध पालकों के साथ-साथ दूध का व्यवसाय करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. सीएम का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि गिरिडीह जिले को प्राथमिकता का आधार पर लिया गया है और यहां विकास की कई योजनाएं मिल रही हैं. यह काफी खुशी की बात है.

दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा गिरिडीह
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि योगीटांड़ में 66.69 करोड़ रुपए से डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य किया जाना है. यह निर्माण कार्य दो से ढाई वर्ष में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 50 हजार लीटर दूध हर दिन उत्पादन करने वाले इस डेयरी प्लांट के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गिरिडीह जिला दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा और जिले में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें