18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे खड़े युवक ने फिल्मी अंदाज में बचाई जान

पटना में एक 20 वर्षीय छात्र की अपनी मां से किसी बात को लेकर बहस हो गई. इस बक-झक के बाद छात्रा बगैर किसी को बताए अपार्टमेंट के चौथे तल्ले यानि छत पर चली गयी. जहां से उसने छलांग लगा दी. लेकिन इसी दौरान अपार्टमेंट की नीचे खड़े एक युवक ने छात्रा को कैच कर लिया.

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी स्थित जय रेसिडेंसी के पास शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अपार्टमेंट जय रेसिडेंसी के चौथे तल्ले से 20 वर्षीया छात्रा ने कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की. लेकिन नीचे मौजूद एक युवक ने छात्रा को कैच कर उसकी जान बचा ली. अपनी जान पर खेल छात्रा की जान बचाने वाले युवक का इस दौरान थोड़ा संतुलन बिगड़ गया जिस वजह से उसके पैर में मोंच आ गयी. वहीं अनन्या के कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी है, जिसे परिवार वालों ने आनन-फानन में पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि कूदने वाली छात्रा अनन्या प्लस टू की स्टूडेंट है और उसी अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले में अपने परिवार के साथ रहती है.

जिस अपार्टमेंट के चौथे तल्ले से लगाई छलांग, उसी की दूसरी मंजिल पर रहता है परिवार

बताया जा रहा है कि छात्रा की जान बचाने वाले युवक प्रेम कुमार किदवईपुरी का रहने वाला है. छात्रा अनन्या के पिता अनिल कुमार शिक्षक हैं. अनिल काे एक बेटा और एक बेटी है. उनका परिवार इसी जय रेसिडेंसी अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर रहता है. अनिल मूल रूप से गाेपालगंज के रहने वाले हैं. घटना के वक्त उनकी मां फ्लैट में थीं.

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना मिलने के बाद विधि-व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, थानेदार पिंकी प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बच्ची ने जिस वक्त छलांग लगाई उसी वक्त एक युवक द्वारा बच्ची को कैच कर लिया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं 20 वर्षीय घायल छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. डीएसपी ने बताया कि अनन्या का प्लस टू में क्राॅस लग गया था. इस वजह से वह परेशान थी. डीएसपी ने कहा कि पुलिस अनन्या की जान बचाने वाले प्रेम काे प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करेगी.

Also Read: बिहार: पुलिस के डर से ट्रक ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

10 मिनट से कह रही थी अनन्या…मैं कूद जाऊंगी

मिली जानकारी के अनुसार मां से किसी बात को लेकर अनन्या की बहस हुई थी. बक-झक होने के बाद वह बगैर किसी को बताए अपार्टमेंट के चौथे तल्ले यानि छत पर चली गयी और छत के किनारे जाकर बैठ गयी. इसी दौरान अपार्टमेंट के बाहर खड़े एक शख्स की नजर छत के किनारे बैठी अनन्या पर पड़ी. शख्स ने छात्रा को उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने कहा कि मैं कूद जाऊंगी. वह जींस पैंट और टी-शर्ट पहने हुई थी. लाेगाें ने कहा कि पागल हाे गयी हाे क्या? वहां से हटो, नहीं तो गिर जाओगी. इस पर अनन्या ने कहा कि मैं पागल हो गयी हूं. कूद जाऊंगी. दस मिनट बाद ही अनन्या ने छलांग लगा दी और नीचे खड़े प्रेम ने उसे कैच कर लिया.

रेस्टोरेंट में खाना खा रहा था प्रेम, भीड़ देख मौके पर पहुंचा

मिली जानकारी के अनुसार प्रेम एक निजी पेय पदार्थ कंपनी में काम करता है. वह किदवईपुरी में रहता है. छात्रा की जान बचाने के बाद जब प्रेम घर गया तो मां ने पूछा कि ऐसे क्यों चल रहे हो. इसके बड़ प्रेम ने अपनी मां काे पूरी बात बताई. मां ने कहा शाबाश बेटा तूने एक लड़की की जान बचा ली. उसके बाद मां ने पैर में हल्दी और चूना लगा दिया जिसे दर्द में कुछ कमी है. प्रेम ने बताया कि ऑफिस से काम कर करीब साढ़े चार बजे वह लाैटा था. भूख लगने के बाद वह अपार्टमेंट के सामने एक रेस्टोरेंट में खाना खाने चला गया. भीड़ देख वह भी अपार्टमेंट के अंदर गया तो देखा कि चौथे तल्ले से एक लड़की कूदने की बात कह रही है. वह कुछ समझ पाता तब तक अनन्या कूद गयी और प्रेम ने दौड़कर उसे कैच कर लिया.

Also Read: इंडिगो की फ्लाइट में इंजीनियर ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, पटना एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें