पूर्णिया. ऑनलाइन गेम के चक्कर में लगातार पैसों के नुकसान से परेशान होकर पॉलिटेक्निक के एक छात्र ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. घटना शुक्रवार की दोपहर सहायक खजांची थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित केपी मार्केट के पास हुई. मृतक 22 वर्षीय पुत्र पारस कुमार सहरसा निवासी दिलीप साह का पुत्र था. सूचना के बाद सहायक खजांची थाना की पुलिस पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मृतक डिप्रेशन का शिकार था. मृतक के पिता के अनुसार, वह ऑनलाइन गेम खेलता था, जिससे परेशान होकर ऐसा कदम उठाया. मृतक के पिता द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया जाने की बात कही गयी, उनसे इस संबंध में लिखित आवेदन ले लिया गया है.
पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष का छात्र था मृतक
मृतक राजकीय पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष का छात्र था और केपी मार्केट के पास किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था. सहरसा से पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र ने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में खुदकुशी की है. वह ऑनलाइन गेम में लगातार पैसे हार रहा था. खर्च के नाम पर वह अक्सर उनसे पैसे मंगवाता रहता था. गुरुवार की शाम रसोई गैस खत्म होने के नाम पर एक हजार रुपये की मांग की थी. उसे ऑनलाइन गेम नहीं खेलने के लिए काफी दबाव दिया जाता था, लेकिन वह अपने आदत से मजबूर था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पैसे हारने से परेशान था युवक
इधर लगातार पैसे के नुकसान से वह परेशान रह रहा था. गेम में लगातार हार होने से उसने ऐसा कदम उठाया. उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक के सेमेस्टर की परीक्षा में उसे बैक लगता रहता था. इस बार सप्लीमेंट्री की परीक्षा देकर वह पास हुआ था और फाइनल इयर में गया था. मृतक दो भाईयों में छोटा था. जब वह छह वर्ष का था तब उसकी मां का निधन हो गया था. उसके पिता सहरसा में किराना दुकान का व्यवसाय करते हैं.
इसे भी पढ़ें : भागलपुर में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, एमजीआर पुल के नीचे फेंका शव
इसे भी पढ़ें : बिहार चुनाव पर कैसे पड़ेगा वक्फ संशोधन बिल का असर, RJD और कांग्रेस को होगा फायदा