7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अगले पांच दिन बारिश के आसार नहीं, जून माह में सामान्य से कम हुई बारिश, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather: आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि अभी पांच दिन बिहार में बारिश के बिल्कुल आसार नहीं हैं. मॉनसून की तमाम परिस्थितियां बिहार में अभी अनुकूल नहीं हैं.

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अभी निष्क्रिय है. एक से आठ जुलाई तक प्रदेश में केवल 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इस वजह से खरीफ की फसल विशेषकर धान की खेती के लिए कठिन परस्थितियां बन गयी हैं. आइएमडी के मुताबिक अगले पांच से सात दिन बिहार में बारिश के आसार बिल्कुल नहीं हैं. स्थानीय मौसमी वजहों से अपवादस्वरूप केवल तराई क्षेत्र में आंशिक रूप से बारिश का अनुमान है. पूरे बिहार में शुक्रवार को कहीं भी एक मिलीमीटर बारिश भी नहीं हुई है. फिलहाल बिहार में खेती-बारी के लिए संकट खड़ा हो गया है.

जून माह में सामान्य से कम हुई बारिश

विशेष रूप से धान का बिचड़ा लगाने और रोपे गये धान को बचाने में दिक्कत आ रही है. पूसा के मौसम विज्ञानी गुलाब सिंह ने पूरे प्रदेश के किसानों से आग्रह किया कि रोपनी में जीवनरक्षक सिंचाई करने की जरूरत है. आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि अभी पांच दिन बिहार में बारिश के बिल्कुल आसार नहीं हैं. मॉनसून की तमाम परिस्थितियां बिहार में अभी अनुकूल नहीं हैं. अभी मॉनसून मध्य भारत में है. ट्रफलाइन भी वहीं है. बिहार में मॉनसून की सक्रियता को लेकर अभी कोई अनुमान नहीं किया जा सकता है.

पांच दिनों में 68 प्रतिशत बारिश

जून में बिहार में कुल बारिश 172. 3 मिलीमीटर हुई थी. इसमें से 108 मिलीमीटर (68 प्रतिशत) बारिश केवल पांच दिनों यानी नौ , 19 , 21 , 29 और 30 जून को हुई थी. इन पांचों दिनों में क्रमश: 11.3, 10, 13.9 , 37.9 और 34.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी. शेष 64 मिलीमीटर बारिश महीने के 25 दिनों में दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें