12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में आज होगी बारिश, बक्सर और डेहरी में तापमान पहुंचा 41 के पार

Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. बिहार के बक्सर और डेहरी में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बिहार में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के आसार हैं. पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज समेत कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है

पटना. उत्तरी बिहार में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज और अररिया में कुछ एक जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. दरअसल इस समूचे इलाके में नमी युक्त पुरवैया सतह से नौ किलोमीटर ऊंचाई तक बह रही है. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो-तीन दिन ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. इधर दक्षिणी बिहार के अधिकतर इलाकों में पारा 40 डिग्री या इसके आसपास बना रहेगा. हालांकि पूरे प्रदेश के लिए कही भी लू का अलर्ट अगले पांच दिन के लिए नहीं है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे इलाके में तापमान अभी बढ़ा रहेगा

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे इलाके में तापमान अभी बढ़ा रहेगा. दरअसल इस इलाके में पछुआ बह रही है. रविवार को पूरे प्रदेश में केवल चार ही स्थानों पर पारा 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया. सर्वाधिक तापमान बक्सर में 41.5, डेहरी में 41.4, औरंगाबाद में 40.4, नवादा में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि शनिवार की तुलना में दक्षिणी बिहार में भी पारा दो से तीन डिग्री घटा है. पटना में उच्चतम तापमान 36.4, गया में 38.7, भागलपुर में 34.6, पूर्णिया में 29.6, और मुजफ्फरपुर 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

गर्मी बढ़ते ही अस्पतालों में चिकन पॉक्स के आने लगे मरीज

पटना. चढ़ते पारे की वजह से पटना जिले में इन दिनों चिकन पॉक्स के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स आदि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बच्चों से लेकर युवाओं में चिकन पॉक्स के लक्षण से ग्रसित 10 से 15 मरीज रोजाना आ रहे हैं. वहीं पीएमसीएच चर्म रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास शंकर ने बताया कि चिकन पॉक्स हर्पीस वेरीसेला जोस्टर वायरस की वजह से होता है.

Also Read: Bihar News: पटना की सड़कों पर अगले माह दौड़ेंगी 25 नयी एसी सीएनजी बसें, कंपनी को दिया गया सप्लाई ऑर्डर
संक्रमित घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकले

यह एक संक्रामक बीमारी है. इसलिए संभव हो तो संक्रमित घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकले और होम आइसोलेशन में रहें. अगर लोग एक दूसरे से मिलते हैं तो बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. पीएमसीएच की ओपीडी में बीते दो दिन के अंदर 27 मरीज इलाज कराने पहुंच चुके हैं. इनमें तीन से 10 साल के 9 बच्चे और 7 युवा शामिल हैं. डॉक्टरों की मानें तो शहर के बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, महेंद्रू, राजाबाजार, दीघा, फुलवारीशरीफ, दानापुर आदि इलाकों से ज्यादा मरीज आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें