7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सबसे ठंडा स्थान रहा औरंगाबाद, आज से प्रदेश में घने कोहरे के आसार, पटना में दो डिग्री गिरा पारा

भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 20.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे, पूर्णिया का उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पटना. प्रदेश में धरातल से तीन किलोमीटर ऊंचाई तक ठंडी और शुष्क पछुआ हवा चल रही है. इसकी वजह से बिहार में पारा सामान्य से नीचे बना रहेगा. इस बीच अगले 48 घंटे तक बिहार में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं. अगले कुछ दिन प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से घने बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि दिन में धूप निकलने से ठंड कुछ कम महसूस हुई.

आइएमडी के मुताबिक पूरे बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 20.6, गया में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 20.7 और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है.

वहीं भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 20.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे, पूर्णिया का उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया. इधर प्रदेश के उत्तर-पूर्व के तमाम इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी है.

बिट्टा को ले जा रही चाटर्ड फ्लाइट पटना डायवर्ट 

पटना. ऑल इंडिया एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनेंदर जीत सिंह बिट्टा को दरभंगा ले जा रही चाटर्ड फ्लाइट रविवार को खराब मौसम की वजह से वहां उतर नहीं सकी और उसे डायवर्ट होकर पटना आना पड़ा. दरभंगा में फ्लाइट के नहीं उतरने की वजह वहां गहरे धुंध का होना रहा. इसके कारण पायलट को रनवे नहीं दिखा. विदित हो कि इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम नहीं होने की वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए पांच हजार मीटर की दृश्यता जरूरी है.

शाम 4.5 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मनेंदर जीत सिंह बिट्टा बिहार पुलिस ने यहां से बुलेट प्रूफ कार उपलब्ध कराया क्योंकि वे आतंकवादियो की हिट लिस्ट में हैं. बुलेट प्रूफ कार से शाम 5.45 बजे बिट्टा दरभंगा के लिए रवाना हुए जबकि उनका विमान कल सुबह मौसम ठीक होने पर उड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें