11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराज से छोड़ा गया पानी, गोपालगंज में गंडक खतरे के निशान से ऊपर, 215 गांवों पर बाढ़ का खतरा

नेपाल में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से गंडक नदी उफनाने लगी है. वाल्मीकिनगर बराज से मंगलवार की शाम छह बजे 2.70 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किये जाने से गंडक नदी पतहरा में खतरे के निशान से 50 सेमी ऊपर पहुंच चुकी है.

गोपालगंज. नेपाल में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से गंडक नदी उफनाने लगी है. वाल्मीकिनगर बराज से मंगलवार की शाम छह बजे 2.70 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किये जाने से गंडक नदी पतहरा में खतरे के निशान से 50 सेमी ऊपर पहुंच चुकी है. बुधवार तक डेढ़ से दो मीटर ऊपर पहुंचने के आसार हैं.

नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे जिले के निचले इलाके के 215 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. प्रशासन की ओर से हाइअलर्ट करते हुए निचले इलाके में रहने वाले लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थलों पर जाने को कहा गया है. माना जा रहा कि बुधवार की शाम तक नदी का पानी गांवों तक पहुंच सकता है.

उधर, गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से भी अलर्ट कर दिया गया है. तटबंधों पर अभियंताओं को तैनात करते हुए उन्हें 24 घंटे निगरानी करने का आदेश दिया गया है. कालामटिहनियां में नदी का सीधा अटैक गाइड बांध पर है. नदी बांध के पास दबाव बनाये हुए है.

मौके पर कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास प्रसाद, सहायक अभियंता अबरार अरसद, कनीय अभियंता मुकेश कुमार सिंह, विभाष कुमार गुप्ता, मो मजीद, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे. तटबंधों पर दबाव बढ़ने के कारण अभियंताओं की चिंता बढ़ी हुई है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें