पटना: बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने शराब बरामदगी मामले में अपने समधी का नाम घसीटे जाने व उनको बदनाम किये जाने के खिलाफ मानहानि के मुकदमे की चेतावनी दी है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह भ्रामक एवं असत्य है. इस पर चर्चा एवं प्रतिक्रिया देने वाले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधायक भाई बीरेंद्र एवं शकील अहमद खां अगर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा.
श्री सिन्हा ने कहा कि सोमवार को बिहार विधानसभा के सत्र शुरू होने पर उनसे सदन में माफी मांगने के लिए कहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष से भी अपेक्षा हैं कि सदन में इस असत्य मामले को उठाने के लिए दोनों विधायकों से माफी मांगने के लिए निदेशित करें और विधानसभा की कार्यवाही से निराधार वक्तव्य विलोपित कराएं.
उन्होंने कहा कि लखीसराय के घोंगसा में शराब मामले में गिरफ्तार मुनचुन कुमार जदयू का झंडा पोस्टर लगाकर बाइक पर घूमता है. मेरा उससे दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. यदि परिवार या कोई सगा संबंधी भी कभी यह काम करे तो उसे सजा दो, जेल भेजो या फांसी चढ़ा दो.
श्री सिन्हा ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में इस मामले की जांच की बात कही है. मेरा उनसे आग्रह है कि वह सोमवार को सदन पटल पर उक्त जांच रिपोर्ट को रखें. श्री सिन्हा ने मीडिया कर्मियों को पुलिस एवं ग्रामीण द्वारा दर्ज प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध कराते हुए कहा कि वे इस धमकी से डरने वाले नहीं है. वे नेता प्रतिपक्ष का दायित्व निर्भीक एवं निडर होकर निभाते रहेंगे.