Pawan Singh News: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह बिहार के भोजपुर जिला पहुंचे. एक यज्ञ समारोह में उनका कार्यक्रम था. इस दौरान पवन सिंह को देखने व उनका गाना सुनने के लिए बड़ी तादाद में उनके प्रशंसक पहुंचे. लेकिन इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गयी और अनियंत्रित भीड़ को काबू में करने के लिए कार्यक्रमस्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी लाठी भांज रहे हैं लेकिन भीड़ पवन सिंह को देखने के लिए जद्दोजहद कर रही है.
बड़ी तादाद में जुटे प्रशंसक
आरा के गड़हनी प्रखंड स्थित लभुआनी गांव में 6 दिवसीय धर्म सम्मेलन और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान समापन अवसर पर भोजपुरी के स्टार पवन सिंह को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम स्थल तक पवन सिंह हेलीकॉप्टर से आए. पवन सिंह ने यहां पहुंचकर नवनिर्मित काली मंदिर में माता के सामने माथा टेका और प्रसाद वितरण के बाद स्टेज पर पहुंचे जहां उनका कार्यक्रम तय था. इस दौरान बड़ी तादाद में प्रशंसक उन्हें देखने पहुंचे थे.
भीड़ पर लाठीचार्ज
पवन सिंह को देखने के लिए भीड़ इस कदर बेकाबू हुई कि पुलिसकर्मियों को लाठी भांजना पड़ गया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पवन सिंह के समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मी लाठी भांज रहे हैं. लेकिन लोग थोड़ी दूर भागकर फिर वापस आ जाते हैं. इस दौरान कुछ लोग लाठी लगने से चोटिल भी हुए. पवन सिंह ने यहां गाना भी गाया और लोगों को झुमाया.
पवन सिंह को देखने बेकाबू हुई भीड़
पवन सिंह ने भक्ति संगीत से लोगों को झुमाया और माहौल भक्तिमय बनाया. गंगा जी नहइबो ए मइया जैसे गानों पर उनके फैन्स खूब झूमे. बताते चलें कि यज्ञशाला की परिक्रमा में भारी भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की गयी थी और बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब पवन सिंह कार्यक्रम संपन्न करके हेलीपैड की ओर जाने लगे तब उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गयी और उनके करीब जाने की होड़ में लोग लग गए. जिससे भगदड़ मच गया और बेकाबू भीड़ पर पुलिस को लाठी भांजना पड़ा.
Published By: Thakur Shaktilochan