21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 3 नयी वंदे भारत एक्सप्रेस 12 मार्च से चलेगी, इन रूटों की ट्रेनों को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी..

बिहार में 3 नयी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन इसी महीने 12 मार्च को हो जाएगा. जानिए किन रूटों पर ये ट्रेनें चलेंगी.

Vande Bharat Train: पटना से अयोध्या होते लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी के अलावा रांची से बनारस जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इन तीनों ही रूटों पर तीन नयी वंदे भारत एक्सप्रेस चलायी जायेगी. इसकी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने जा रहे हैं. 12 मार्च को पीएम तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस को एक साथ हरी झंडी दिखायेंगे. रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री देशभर में एक साथ कई रेल परियोजनाओं की भी सौगात देंगे. इसमें स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास भी शामिल हैं.

जहां रुकेंगी वंदे भारत वहां होंगे कार्यक्रम

रेलवे के जानकारों का कहना है कि जिन स्टेशनों पर वंदे भारत रुकेगी, उन सभी प्रमुख स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. बताया जा रहा है कि पटना से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, साहेबगंज होते हुए अयोध्या से लखनऊ जायेगी. जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पटना से बख्तियारपुर, मोकामा, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, किशनगंज कटिहार के रास्ते चलेगी. रांची से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से गया जंक्शन, डीडीयू होते हुए बनारस तक चलेगी. अगले दो दिन के अंदर तीनों ट्रेनों की किराया और समय सारिणी की सूची जारी कर दी जायेगी.

दूसरे दिन सफल रहा वंदे भारत का ट्रायल

पटना से लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरे दिन बुधवार को भी ट्रायल रन किया गया. सुबह अपने तय समय 10 बजे जंक्शन से रवाना हो गयी. बक्सर के बाद ट्रेन की स्पीड कम हो गयी. हालांकि बिना किसी स्टेशन पर रुकते हुए डीडीयू दो घंटे 04 मिनट में पहुंच गयी. वापसी में भी यह ट्रेन 2 घंटे 18 मिनट में पटना जंक्शन आ गयी. ट्रेन का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा.


ट्रायल के दौरान नवगछिया स्टेशन पर हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव

इधर, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार को हुआ. ट्रायल के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से वंदे भारत ट्रेन सुबह 05:15 बजे खुली और किशनगंज के रास्ते नवगछिया स्टेशन 8:56 बजे पहुंची. ट्रायल सफल होने के बाद वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर में ठहराव के बाद पटना पहुंचेंगी. पुनः इसी रूट से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इस ट्रेन का न्यू जलपाईगुड़ी से पटना पहुंचने का समय सात घंटे का है. नवगछिया से पटना यह ट्रेन साढ़े तीन घंटे में पहुंचेगी. नवगछिया से न्यू जलपाईगुड़ी का सफर लगभग तीन घंटे पैंतालीस मिनट में तय करेगी. इस ट्रेन को इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें