35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वैशाली ट्रक हादसे के बाद पुलिस ने इलाके में चलाया सघन शराब छापेमारी अभियान, 101 गिरफ्तार

वैशाली ट्रक हादसे के आरोपी चालक ने 40 रुपये प्रति ग्लास शराब मिलने की बात कही थी. इसको लेकर जिला उत्पाद विभाग की काफी किरकिरी हुई थी. जिसके बाद आज पुलिस ने इस छापेमारी अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

Bihar news: बिहार के वैशाली जिले में बीते दिनों शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक ने कई लोगों को रौंद दिया था. हादसे के बाद बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में हड़कंप मच गया था. मामले को लेकर जब पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ की तो, आरोपी ने 40 रुपये प्रति गिलास खुलेआम शराब बिकने की बात कही थी. इस खुलासे के बाद जिला प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद आज पुलिस ने इलाके में शराब को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कुल 101 लोगों को गिरफ्तार किया है.

20 शराब कारोबारी व 81 पियक्कड़ गिरफ्तार

उत्पाद विभाग और जिला पुलिस के द्वारा चलाये गये इस संयुक्त अभियान में कुल 101 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 20 शराब कारोबारी हैं और 81 शराबी शामिल है. बता दें कि पुलिस ने यह कार्रवाई वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किया है.

भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद

जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब को बरामद किया है. जबकि गिरफ्तार सभी 101 लोगों को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. बता दें कि छापेमारी अभियान को लेकर उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने चार अलग-अलग टीमों का गठन किया था.

सादे लिबास में की गयी थी रेकी

बताते चलें कि इस छापेमारी अभियान को सफल तरीके से संचालित करने के लिए पुलिस ने खास प्लान बनायी थी. प्लान के तहत पुलिस ने शराब के संभावित ठिकानों पर सादे लिबास में ग्राहक बनकर रेकी की थी. मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था.

इन इलाकों में चलाया गया था अभियान

  • तेरसिया दियारा

  • लिटियाही दियारा

  • सुकुमारपुर दियारा

  • बलवा बसंता दियारा

  • और महुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में यह छापेमारी अभियान चलाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें