29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में हादसे का शिकार बनी नेपाल जा रही बस, ट्रक से हुई टक्कर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु जख्मी

Bihar News: महाकुंभ मेला से नेपाल लौट रही बस हाजीपुर में हादसे का शिकार बन गयी. बस ने ट्रक में टक्कर मार दी जिससे आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए.

बिहार के हाजीपुर में महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी एक बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जख्मी सवारियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पाया संख्या 30 के पास यह हादसा हुआ है. वहीं घटना के बाद पुल पर भीषण जाम लग गयी.

यात्रियों में मची अफरातफरी

मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर में अहले सुबह यह हादसा हुआ है. जब यात्रियों से भरी बस नेपाल लौट रही थी. इस दौरान बस ने ट्रक में जाकर टक्कर मार दी. बस में सवार यात्रियों में इससे अफरातफरी मच गयी. महाकुंभ स्नान के बाद बनारस गए ये यात्री वापस अपने घर लौट रहे थे.

ALSO READ: प्रयागराज स्पेशल 37 घंटे तो महानंदा 20 घंटे लेट से पहुंची पटना जंक्शन, 10 जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Cd909924 2B83 44Dd Bd33 995A1F712184
जख्मी

बस में सवार यात्री ने बताया…

बस में सवार एक महिला यात्री रीतिका ने बताया कि बस में करीब 40 आदमी सवार थे और सभी महाकुंभ स्नान के लिए गए थे. वो प्रयागराज से बनारस गए. वहां से लौट रहे थे. लेकिन बीच में ही बस हादसे का शिकार बन गयी. उन्होंने बताया कि बस में एक ग्रुप सवार था जो नेपाल के विराटनगर से प्रयागराज महाकुंभ मेले में आया था.

Whatsapp Image 2025 02 23 At 9.19.09 Am
जख्मी

नींद में थे कई यात्री, अचानक लगा जोरदार झटका

हाजीपुर सदर अस्पताल में जख्मी यात्रियों का इलाज चल रहा है. महिला यात्री ने बताया कि वो नींद में थी. अचानक जब बस हादसे का शिकार बन गयी तो सभी हैरान रह गए. पहले तो कुछ समझ में नहीं आया. कई लोगों को चोटें आयी. सभी बस से बाहर निकले.

नहीं थम रहे सड़क हादसे

गौरतलब है कि प्रयागराज से लौटने के दौरान गुरुवार की रात को आरा में एक कार हादसे का शिकार बन गयी थी. कार ने ट्रक में टक्कर मारी थी जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गयी थी. प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन पूर्व में भी कई जगह हादसे का शिकार बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें