बिहार के हाजीपुर में महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी एक बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जख्मी सवारियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पाया संख्या 30 के पास यह हादसा हुआ है. वहीं घटना के बाद पुल पर भीषण जाम लग गयी.
यात्रियों में मची अफरातफरी
मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर में अहले सुबह यह हादसा हुआ है. जब यात्रियों से भरी बस नेपाल लौट रही थी. इस दौरान बस ने ट्रक में जाकर टक्कर मार दी. बस में सवार यात्रियों में इससे अफरातफरी मच गयी. महाकुंभ स्नान के बाद बनारस गए ये यात्री वापस अपने घर लौट रहे थे.

बस में सवार यात्री ने बताया…
बस में सवार एक महिला यात्री रीतिका ने बताया कि बस में करीब 40 आदमी सवार थे और सभी महाकुंभ स्नान के लिए गए थे. वो प्रयागराज से बनारस गए. वहां से लौट रहे थे. लेकिन बीच में ही बस हादसे का शिकार बन गयी. उन्होंने बताया कि बस में एक ग्रुप सवार था जो नेपाल के विराटनगर से प्रयागराज महाकुंभ मेले में आया था.

नींद में थे कई यात्री, अचानक लगा जोरदार झटका
हाजीपुर सदर अस्पताल में जख्मी यात्रियों का इलाज चल रहा है. महिला यात्री ने बताया कि वो नींद में थी. अचानक जब बस हादसे का शिकार बन गयी तो सभी हैरान रह गए. पहले तो कुछ समझ में नहीं आया. कई लोगों को चोटें आयी. सभी बस से बाहर निकले.
नहीं थम रहे सड़क हादसे
गौरतलब है कि प्रयागराज से लौटने के दौरान गुरुवार की रात को आरा में एक कार हादसे का शिकार बन गयी थी. कार ने ट्रक में टक्कर मारी थी जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गयी थी. प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन पूर्व में भी कई जगह हादसे का शिकार बने हैं.