आक्रोश. छात्रों के हंगामे के दौरान एनएच 19 व एनएच 103 पर लगा भीषण जाम
Advertisement
पासवान चौक के पास छात्रों ने की आगजनी
आक्रोश. छात्रों के हंगामे के दौरान एनएच 19 व एनएच 103 पर लगा भीषण जाम तीन घंटे तक जाम में फंसे वाहनों पर सवार यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी उग्र छात्रों ने ट्रक की छत पर चढ़कर किया प्रदर्शन जाम में फंसे रहे वीआइपी वाहन व एंबुलेंस, लोगों को हुई परेशानी हाजीपुर : शनिवार अपराह्न […]
तीन घंटे तक जाम में फंसे वाहनों पर सवार यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
उग्र छात्रों ने ट्रक की छत पर चढ़कर किया प्रदर्शन
जाम में फंसे रहे वीआइपी वाहन व एंबुलेंस, लोगों को हुई परेशानी
हाजीपुर : शनिवार अपराह्न करीब 11 बजे के बाद इंटर के नतीजों से नाराज छात्रों के हंगामे व सड़क पर की गयी आगजनी के बाद एनएच-19 व एनएच-103 पर भीषण जाम की स्थित करीब तीन घंटे तक बनी रही. पासवान चौक पर छात्रों ने वाहनों को बीच सड़क पर रोक दिया. इससे आगे-पीछे की सभी गाड़ियां जहां थी वहीं रुक गयी. भीषण गरमी के आलम में बसों या फिर अन्य छोटे वाहनों पर सवार यात्री इससे हलकान दिखे. दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इसके बाद बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया और जब पुलिस ने छात्रों को खदेड़कर पीटना शुरू किया,तब जाकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद दोनों एनएच पर वाहनों की आवाजाही बहाल हो सकी.
पुलिस की चेतावनी के बाद भी छात्रों ने उग्र आंदोलन जारी रखा : हंगामे की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस ने पहले हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया.लेकिन छात्र दोबारा मूल्यांकन की मांग पर अड़े रहे और उग्र आंदोलन को जारी रखा. विधि-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देख पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया.दौड़ा-दौड़ा कर छात्रों को पुलिस ने पीटना शुरू कर दिया. इससे छात्र और भड़क उठे और छात्रों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया. इस बीच सदर सीओ भी मौके पर पहुंचे.
लेकिन छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी बंद नहीं की. छात्र मांग कर रहे थे कि इंटर की कॉपियों का पूनर्मूल्यांकन कराया जाये. पहले औद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार ने माइक से छात्रों को चेतावनी दी, लेकिन उसके बाद भी जब छात्र नहीं माने, तो पुलिस ने बल प्रयोग का सहारा लिया और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे कई छात्रों को हिरासत में भी ले लिया.
सड़क पर की आगजनी
हंगामा कर रहे छात्रों ने पासवान चौक के समीप एनएच-19 पर बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.छात्रों का कहना है कि अगर इंटर की कॉपियों का पूनर्मूल्यांकन नहीं हुआ तो उनका भविष्य चौपट हो जायेगा.उनका एक साल बरबाद हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement