कीमती गहने एवं 80 हजार नकद लेकर चंपत
Advertisement
घर का ताला काट कर लाखों की चोरी
कीमती गहने एवं 80 हजार नकद लेकर चंपत हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के समता कॉलोनी में चारों ने घर का ताला काट कर घर में रखे कीमती गहने एवं नकद लेकर फरार हो गये. सुबह जब गृहस्वामी ने अपने घर के मेन गेट का ताला कटा देखा, तो उनके होश उड़ गये. चोरों ने […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के समता कॉलोनी में चारों ने घर का ताला काट कर घर में रखे कीमती गहने एवं नकद लेकर फरार हो गये. सुबह जब गृहस्वामी ने अपने घर के मेन गेट का ताला कटा देखा, तो उनके होश उड़ गये. चोरों ने ऊपर की दो कोठरी का ताला काट कर दोनों कोठरियों में रखे गोदरेज का ताला तोड़ कर उसमें रखे कीमती गहने एवं नकद लेकर फरार हो गये. यह घटना तब हुई जब गृहस्वामी विद्याभूषण तिवारी अपनी मां के देहांत के बाद कटरा मोहल्ले में स्थित अपने पुराने मकान पर गये हुए थे. तत्काल घटना कि सूचना गूहस्वामी ने नगर थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस संबध में विद्याभूषण तिवारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एक प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी. प्राथमिकी में बताया कि 20 मई को मेरी मां का देहांत हो गया था. जिसको लेकर पूरा परिवार कटरा स्थित अपने पुराने घर पर मां के अंतिम संस्कार के बाद रह रहे थे. 21 को सुबह समता कॉलोनी स्थित अपने घर को धुलवा कर गया था. 25 के सुबह में जब मैं आया तो घर के ग्राउंड फ्लोर का ग्रिल का ताला कटा था. हमलोग ऊपरी तल्ले पर रहते हैं. चोरों ने सीढ़ी के ऊपरी तल्ले के गेट में लगे दो-दो ताले को काट दिया था और दोनों कोठरियों में रखे गोदरेज का ताला तोड़ कर गोदरेज में रखे 80 हजार नकद एवं लाखों के गहने भी गायब थे. विद्याभूषण ने बताया कि 30 अप्रैल को भी इसी तरह की चोरी हुई थी. उस समय भी हमलोग कटरा स्थित अपने घर पर गये हुए थे. 26 दिन के बाद इस तरह की दूसरी घटना हुई है. आये दिन हो रही चोरी की घटना बढ़ रही है. मगर इन्हें पकड़ने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement