उदासीनता . मुआवजा व राहत राशि से सकती है बांध की मरम्मत
Advertisement
वर्षों से जर्जर हालत में है हटवा बांध
उदासीनता . मुआवजा व राहत राशि से सकती है बांध की मरम्मत प्रत्येक वर्ष होती है लोगों की जान-माल की क्षति महनार : हाजीपुर से बछवाड़ा तक जानेवाली हटवा बांध वर्षों से जर्जर है. इसका खामियाजा हर साल महनारवासियों को भुगतना पड़ता है. प्रत्येक वर्ष बाढ़ आने पर ही सरकार पानी को रोकने और जिंदगी […]
प्रत्येक वर्ष होती है लोगों की जान-माल की क्षति
महनार : हाजीपुर से बछवाड़ा तक जानेवाली हटवा बांध वर्षों से जर्जर है. इसका खामियाजा हर साल महनारवासियों को भुगतना पड़ता है. प्रत्येक वर्ष बाढ़ आने पर ही सरकार पानी को रोकने और जिंदगी बचाने के लिये करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाती है, फिर शांत हो जाती है. वर्षों पहले बांध की मरम्मत की गयी थी. अगर समय पर बांध की मरम्मत की जाये, तो हर साल बढ़ से भाड़ी संख्या में होने वाली मौते और आर्थिक क्षति को रोका जा सकता है.
महनार अनुमंडल क्षेत्र के महनार से हसनपुर बॉर्डर तक बांध जगह-जगह पर ध्वस्त है और शेष जगह पूर्णतः जर्जर हालत में है, जिसके कारण बाढ़ का कहर सैंकड़ों गांव को अपनी चपेट में हर साल ले लेता है. सरकार बाढ़ के समय जिस अनुपात में राहत कार्य पर और बाद में मुआवजा के तौर पर राशि हर साल खर्च करती है. उसी राशि को बांध मरम्मत पर खर्च करे तो काफी राजस्व के साथ- साथ जान- माल की भी बचत होगी.
क्या कहते हैं लोग
चुनाव पूर्व में सांसद रामविलास पासवान ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया था कि बांध का मरम्मत करवा दिया जायेगा. उनके जीतने के बाद भी स्थानीय लोगों ने उन्हें याद दिलाया, तो उन्होंने आश्वासन दिया. अब लोग बांध के मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं.
रत्नेश कुमार सिंह, ग्रामीण
बाढ़ आने की संभावना के मद्देनजर सरकार अभी से बोरियो में बालू भड़वाकर स्टॉक कर रही है, किंतु मरम्मत कार्य
शुरू नहीं किया. सरकार आम लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है .
प्रमोद कुमार सिंह, वार्ड पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement