हाजीपुर : गायत्री परिवार के तत्वावधान में समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जिले के सात घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया. शांतिकुंज, हरिद्वार के दिशा-निर्देश पर चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत नगर के बालादास घाट, श्याम सुंदर घाट, कोनहारा घाट एवं हजूरी घाट पर साफ-सफाई का कार्य हुआ.
इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावे शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं बिदुपुर के चेचर घाट पर रामशोभित सिंह एवं डॉ प्रमोद सिंह की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया. नगर में कार्यक्रम का मुख्य केंद्र श्याम सुंदर घाट को बनाया गया था, जहां सुबह में गंगा पूजन के साथ अभियान शुरू किया गया. इस अवसर पर निर्मल गंगा जन अभियान के जिला प्रभारी हरिनाथ गांधी ने अभियान के उद्देश्य और स्वरूप पर प्रकाश डाला.
गंगा प्रज्ञा महिला मंडल की शीला चौधरी, नवीन कुमार चौधरी, पंकज कुमार, कैलाश प्रसाद, अमित कुमार, रामचंद्र सिंह, डॉ अरविंद भारती समेत अन्य उपस्थित थे.