21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेंद निकालने गये बच्चे की पोखर में डूबने से मौत

दुखद. पोखर के किनारे की गहराई 15 और बीच की गहराई 20-25 फुट आवासीय कॉलोनी के बीचोबीच स्थित है धनौती पोखर हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटी मड़ई मोहल्ले की रविदास कॉलोनी में स्थित धनौती पोखर में बीते सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे गेंद निकालने गये एक छह वर्षीय मासूम बच्चे की […]

दुखद. पोखर के किनारे की गहराई 15 और बीच की गहराई 20-25 फुट

आवासीय कॉलोनी के बीचोबीच स्थित है धनौती पोखर
हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटी मड़ई मोहल्ले की रविदास कॉलोनी में स्थित धनौती पोखर में बीते सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे गेंद निकालने गये एक छह वर्षीय मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस ने रात्रि आठ बजे तक रविदास कॉलोनी निवासी मो आफताब के पुत्र व मृतक मो दिलशाद के शव को पोखर से बाहर निकालने का प्रयास किया,लेकिन अंधेरा होने की वजह से पुलिस शव को नहीं निकाल सकी.थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार ने परिजनों से कहा कि अब मंगलवार की अहले सुबह एसडीआरएफ की टीम के आने के बाद ही शव निकाला जा सकेगा.
पुलिस प्रशासन की बात सुन कर स्थानीय लोगों ने वहां शीघ्र प्रकाश की व्यवस्था की और शव को रात्रि करीब सवा नौ बजे पोखर से बाहर निकाल लिया.परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि सोमवार की शाम पांच-छह बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. खेलने के क्रम में उनका गेंद धनौती पोखर में चली गयी.
उनमें से एक बच्चा पोखर में गेंद को निकालने का प्रयास करने लगा, इसी बीच उसका पैर फिसला और वह पोखर में चला गया.अपने साथी को डूबते देख उन्हीं बच्चों में से एक ने उसका हाथ पकड़ कर उसे निकालना चाहा,लेकिन वह असफल रहा.जब वह डूब रहे मासूम साथी को निकालने में असफल हो गया, तो भाग कर कॉलोनी गया और उक्त घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों को दी.जब तक स्थानीय लोग व परिजन पोखर के पास पहुंचे,बच्चा डूब चुका था.
सदर एसडीओ को स्थानीय लोग पूर्व में चहारदीवारी के लिए दे चुके हैं आवेदन
परिजनों ने मुआवजे की राशि लेने से किया इनकार, राशि से बनाएं चहारदीवारी
बच्चे की मौत के बाद परिजनों को सदर एसडीओ रवींद्र कुमार की ओर दी गयी मुआवजे की राशि लेने से परिजनों ने इनकार कर दिया और कहा कि उक्त राशि से पोखर का सौंदर्यीकरण कराया जाये और साथ ही ऐसे इंतजाम किये जाएं, जिससे भविष्य में पोखर फिर किसी मासूम की ड़बने से मौत न हो.
पूर्व में स्थानीय लोगों द्वारा सदर एसडीओ को पोखर पर सुरक्षा इंतजाम किये जाने को लेकर आवेदन भी दिया जा चुका था. बावजूद इसके प्रशासन ने आवेदन पर किसी प्रकार की पहल नहीं की. जबकि एक साल में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत उक्त पोखर में डूबने से हो चुकी है.स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच साल के भीतर 20-25 लोग उक्त पोखर में डूब कर मर चुके हैं. इससे पहले सहदेई निवासी गिरधारी सिंह एवं रामस्वरूप सिंह की मौत भी इसी पोखर में डूबने से हो गयी थी.
पोखर पर पार्क बनाने की नप ने की थी घोषणा
धनौती पोखर को भर कर उस पर पार्क बनाने की घोषणा नगर पर्षद के सभापति की ओर से की गयी थी. यह कहना है वार्ड नंबर 25 के वासियों का.वार्डवासियों का कहना है कि उक्त पोखर पर पार्क बने या फिर ऐसे इंतजाम किये जाएं,जिससे उनके बच्चे वहां सुरक्षित खेल सकें. बच्चों की सुरक्षा की चिंता वार्डवासियों को सताती रहती है.
मना करने के बावजूद बच्चे पोखर किनारे खेलने पहुंच जाते हैं. शाम होने के बाद पोखर के किनारे की सड़क पर अंधेरा छा जाता है.पोखर किनारे स्कूली बच्चों के वाहन भी खड़े किये जाते हैं. बहुत पहले से पोखर के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण की मांग स्थानीय लोगों की ओर से की जाती रही है.
स्थानीय रीमा सिंह एवं देवेंद्र राय सहित अन्य ने बताया कि पोखर में जमे गंदे पानी से बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.बच्चों की सुरक्षा को लेकर कॉलोनी में रहने वाले लोग सशंकित रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें