31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में गंभीर रूप से हो गया था घायल

शहीद स्मारक पर कैंडल जला कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि हाजीपुर : बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. स्थानीय रामाशीष चौक स्थित शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया. परिषद के सदस्यों ने दो […]

शहीद स्मारक पर कैंडल जला कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हाजीपुर : बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. स्थानीय रामाशीष चौक स्थित शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया. परिषद के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा जतायी. इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने कहा कि हाल के दिनों में देश के शहीदों ने जो शहादत दी,
उसके लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि देश चौतरफा हमलों एवं षड्यंत्रों का शिकार हो रहा है. चीन और पाकिस्तान जैसे देश घुसपैठ करने की साजिश में जुटे रहते हैं. शहीद के परिजनों के साथ देश का प्रत्येक नौजवान आज कंधे से कंधा मिला कर संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविशंकर, अंशु सिंह, शुभम कुमार, प्रजीत कुमार, गुरूद्वार सिंह, कौशल, निखिल सहित अन्य मौजूद थे.
जिला कांग्रेस की ओर से निकाला कैंडल मार्च
जिला कांग्रेस की ओर से मंगलवार को कैंडल मार्च निकाल कर सुकमा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मार्च कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय के नेतृत्व में निकाला गया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश रंजन, ललन प्रसाद सिंह, विनोद सिंह, कुमार गौतम, ओमकार नाथ सिंह, आशुतोष रंजन, राधारमण राय, दीनानाथ सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें