लालगंज नगर : प्रखंड के करताहां थाना क्षेत्र के घटारो डेली बाजार के समीप सोमवार की देर संध्या उस समय अफरातफरी मच गयी, जब हाजीपुर तरफ से लालगंज मुख्यमार्ग में घटारो डेली बाज़ार के समीप दो बाइकों पर सवार अज्ञात उचक्कों ने सरेआम हवाई फायरिंग की और लालगंज की ओर भाग निकले. उपस्थित लोगों ने बताया कि बाइक चालक नशे के धुत में बाइक चला रहे थे और अनियंत्रित स्पीड में चले जा रहे थे. इससे थोड़ी देर के लिए तो वहां के माहौल में सन्नाटा पसरा था.
खबर की सूचना मिलते स्थानीय कर्ताहां थाना, लालगंज थाना, वैशाली थाने की पुलिस ने कैंप करना शुरू कर दिया था. प्रखंड थाना स्थित दुकानदारों को जल्द अपनी दुकानें बंद करने की सलाह दी गयी. वहीं घटना पर संदेह व्यक्त करते प्रशासनिक दस्तों में खलबली जरूर मच गयी थी. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष लालबहादुर से पूछने के दौरान बताया की हर जगह शादी का माहौल था. हो सकता है कि उन्हीं में से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पटाखा वगैरह द्वारा आवाज की गयी हो. हालांकि इस पर जांच चल रही है. जगह जगह चेक पोस्ट भी लगा दिया गया है. इस प्रकार के असामाजिक तत्व नहीं बख्शे जायेंगे.