दुस्साहस . बेटी की शादी में नागपुर गये हुए हैं सपरिवार
Advertisement
दस लाख के आभूषण की चोरी
दुस्साहस . बेटी की शादी में नागपुर गये हुए हैं सपरिवार गोदरेज सहित सभी छह कमरों को चोरों ने खंगाला हाजीपुर/राजापाकर : बेटी की शादी समारोह में नागपुर गये एक गृहस्वामी को चोरों ने निशाना बनाते हुए दस लाख के जेवरात सहित लाखों रुपये के समान चुरा कर फरार हो गये. घटना बीती रात वारंटी […]
गोदरेज सहित सभी छह कमरों को चोरों ने खंगाला
हाजीपुर/राजापाकर : बेटी की शादी समारोह में नागपुर गये एक गृहस्वामी को चोरों ने निशाना बनाते हुए दस लाख के जेवरात सहित लाखों रुपये के समान चुरा कर फरार हो गये. घटना बीती रात वारंटी ओपी क्षेत्र निवासी नवल मिश्रा के पुत्र दीपक मिश्रा के घर में हुई. चोरों ने लगभग 10 लाख के आभूषण सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया.
जानकारी के अनुसार वारंटी ओपी थाना क्षेत्र के लोमा ग्राम निवासी दीपक मिश्रा अपनी बच्ची की शादी में नागपुर गये हुए हैं. पिछले 20 अप्रैल को उनकी बच्ची की शादी नागपुर में हुई थी.
वे पूरे परिवार नागपुर गये हुए हैं. स्थानीय ग्रामीण मुकुल बैठा को घर रखवाली के लिए छोड़ गये थे. मुकुल बैठा के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह प्रतिदिन घर पर सोता था, लेकिन घटना की रात को घर पर नहीं सोया. उसी रात शनिवार को घर में भीषण चोरी हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर वारंटी ओपी प्रभारी मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मुकुल बैठा से भी पूछताछ की गयी, लेकिन वह अपने को इस घटना में शामिल होने से इनकार किया. ग्रामीणों का शक मुकुल बैठा पर है.
घर की रखवाली कर रहे युवक की संलिप्तता होने की आशंका
बाइक की चोरी
लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के चकशाले गांव में भोज खाने गये विद्युत विभाग के एक कर्मचारी की बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में विद्युत विभाग के कर्मचारी नगर क्षेत्र के बर्बन्ना गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने लालगंज थाने में आवेदन दिया है़.
घटना के बाद पीछे के दरवाजे से भागे चोर
चोरों ने दीपक मिश्रा के घर के आगे की दरवाजा का ताला काट कर घर में प्रवेश किया. घर के सभी छह कमरों का फिर ताला काटा.फिर उसके अंदर रखे तीन गोदरेज, एक ट्रंक एवं एक वीआइपी का भी ताले को तोड़ा. गोदरेज में रखें लगभग 10 लाख के आभूषण चुरा ले गये. परिजनों ने बताया कि उनके संबंधियों के भी कुछ आभूषण थे,
जो यहां रखे हुए थे. घटना को अंजाम देने के बाद पीछे का दरवाजा तोड़ कर उसी रास्ते से चोर बाहर निकल गये. चोर इतने शातिर थे कि अगल-बगल के लोगों को भी किसी तरह की कोई आवाज नहीं मिल सकी. नकद पैसा के बारे में पता नहीं चल पाया है. गृहस्वामी को दूरभाष पर सूचना दे दी गयी है. वे सोमवार को अपने गांव लोमा पहुंचेंगे. उनके आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कितने नकद रुपये की चोरी हुई है.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement