हाजीपुर : नगर के भीड़-भाड़ वाले इलाके व्यवहार न्यायालय के सामने एक व्यक्ति से एक लाख रुपये लूट लिये गये. बाइक सवार दो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में राजापाकर बाजार निवासी नागेश्वर सिंह के बयान पर नगर थाने में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. जानकारी के अनुसार नागेश्वर सिंह हाजीपुर एसबीआइ की मुख्य शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर रुपये बैग में रख कर न्यायालय में किसी काम से आये थे.
कोर्ट का काम समाप्त होने के बाद वह घर जाने के लिए ऑटो पकड़ने व्यवहार न्यायालय के सामने सड़क पर खड़े थे. इसी क्रम में अचानक एक बाइक से दो युवक वहां पहुंचे और रुपयों से भरा बैग झपट कर भाग निकले. उन्होंने शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा किया और इसी दौरान बेहोश होकर गिर गये. इसके बाद आसपास के लोग वहां जुट गये. होश में आने के बाद उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना बुधवार की शाम में हुई थी,
लेकिन इसकी सूचना पुलिस को गुरुवार की देर रात में दी गयी. इसके कारण घटना की प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज की गयी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लुटेरे बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे. व्यवहार न्यायालय के समीप मौका मिलते ही रुपये सहित बैग छीन कर भाग निकले. लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.