20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में 30 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वैशाली : हाजीपुर रेल पुलिस ने दो चांदी तस्करों को गिरफ्तार किया है. रेलवे प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक दोनों चांदी तस्कर उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले बताये जाते हैं. इनके पास से रेल पुलिस ने तीस किलो चांदी जब्त की है. चांदी अंगूठी के रूप में है और […]

वैशाली : हाजीपुर रेल पुलिस ने दो चांदी तस्करों को गिरफ्तार किया है. रेलवे प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक दोनों चांदी तस्कर उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले बताये जाते हैं. इनके पास से रेल पुलिस ने तीस किलो चांदी जब्त की है. चांदी अंगूठी के रूप में है और उसे कानपुर ले जाया जा रहा था.

दोनों तस्कर चांदी की अंगूठी से भरे दो बैग लिच्छवी एक्सप्रेस से कानपुर ले जा रहे थे. इसी दौरान रेल पुलिस ने जांच शुरू की, चांदी का कोई कागजात तस्करों के पास नहीं था, उसके बाद रेल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सोनपुर मंडल के रेल डीएसपी अखिलेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें