हाजीपुर सदर : मंगलवार की अपराह्न करीब दो बजे पुराने गंडक पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी. युवक को छलांग लगाते देख गंडक नदी के घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना जब क्लब घाट स्थित एसडीआरएफ के कैंप तक पहुंची, तो कैंप में मौजूद जवानों ने युवक को डूबने से पहले ही पानी से निकाल कर बचा लिया. एसडीआरएफ कैंप से इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गयी. जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर अस्पताल से तुरंत एंबुलेंस भेजा गया.
युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. एसडीआरएफ के एसआइ बिहारी महतो ने बताया कि युवक ने जैसे ही पुल से नदी में छलांग लगायी कि लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. युवक पुल से करीब सौ मीटर दूर तक नदी में बहता चला गया. जवानों ने उसे बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के बाद यहां सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक गोरौल थाना क्षेत्र के सलेमपुर डूमरी निवासी चंद्रिका राम का 35 वर्षीय पुत्र गणेश राम है. युवक से पूछे जाने पर उसने छलांग लगाने का कारण बताने से इनकार कर दिया. आशंका जतायी गयी है कि घरेलु विवाद के कारण उसने आत्म हत्या करने का प्रयास किया होगा. मौके पर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर छत्रपाल पांडेय, हेड कांस्टेबल बीके यादव, एसआइ श्री महतो, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार, अभिषेक कुमार ने सराहनीय भूमिका निभायी.