आस्था. अष्टयाम यज्ञ और भगवान राम के जयकारे से गूंजा इलाका
Advertisement
राममय हुआ माहौल, आज निकलेगी शोभायात्रा
आस्था. अष्टयाम यज्ञ और भगवान राम के जयकारे से गूंजा इलाका हाजीपुर : जिले में बुधवार को धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाया जायेगा. इस अवसर पर नगर के रामचौरा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ मेले का आयोजन होगा. श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी नगर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार की देर रात तक चलती रही. […]
हाजीपुर : जिले में बुधवार को धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाया जायेगा. इस अवसर पर नगर के रामचौरा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ मेले का आयोजन होगा. श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी नगर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार की देर रात तक चलती रही. जगह-जगह आयोजित अष्टयाम यज्ञ और भगवान राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा है. चारों ओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. रामनवमी के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों से श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जायेगी.
भगवान राम के पदचिह्न पर माथा टेकेंगे श्रद्धालु
रामनवमी के अवसर पर नगर के प्रसिद्ध रामचौरा मंदिर में स्थित भगवान राम के चरण चिह्न पर शीश नवाने के लिए हर साल हजारों हजार श्रद्धालु जुटते हैं. इस अवसर पर लगने वाले मेले में काफी संख्या में दूर-दराज से लोग आते हैं. कहा जाता है कि यह वही स्थान है, जहां त्रेता युग में भगवान राम पधारे थे. बताया जाता है कि यहीं पर उन्होंने अपना मुंडन करवाया था. रामचौरा मंदिर में स्थित उनके चरण चिह्न की पूजा करने के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. रामनवमी के अवसर पर रामचौरा मंदिर की भव्य सजावट की गयी है. नगर के तमाम रोड, चौक-चौराहों पर झंडे पताके लहरा रहे हैं. नगर स्थित पातालेश्वर मंदिर के निकट से भी रामनवमी की भव्य झांकी निकाली जायेगी.
सुबह में निकलेगी कलशयात्रा
श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के पटवा टोली, पंचमुखी चौक से बुधवार की सुबह कलशयात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्री सबसे पहले स्थानीय कोनहारा घाट पहुंचकर कलश में जल भरेंगे और वहां से नखास चौक, मस्जिद चौक, कटरा रोड, चौहट्टा चौक होते हुए रामचौरा पहुंचेंगे. कलशयात्रा तैयारी को लेकर पटवा टोली में बैठक की गयी. जिसमें निरंजन कुमार निर्मल, अरूण कुमार मेहता, मनोज चौधरी, मुकेश राम, मन्नू, मनीष, सुमित, आशीष, हरिदयाल राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement