महुआ/महुआ नगर : थाना क्षेत्र के कुशहर-जंदाहा मार्ग पर कदम चौक स्थित रविवार की रात्रि एक आभूषण दुकान के शटर का ताला काट कर चोरों ने करीब चार लाख के आभूषणों एवं अन्य सामान की चोरी कर ली. इस बात की जानकारी दुकानदार को उस वक्त मिली, जब सुबह में लोगों ने शटर खुला देखा. इसकी सूचना महुआ पुलिस को दी गयी.
मिली जानकारी के अनुसार अनुरोध जेवलर्स के शटर का ताला काट चोरों ने अंदर प्रवेश कर उसमें रखे आभूषणों की चोरी कर रात्रि का फायदा उठा भाग निकले. इसकी जानकारी दुकान संचालक गोबिंदपुर निवासी शत्रुघ्न साह को सुबह में आस पास के अन्य दुकानदारों तथा ग्रामीणों ने दी. इसके बाद इसकी सूचना श्री साह ने महुआ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाने के एसआइ रामकुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी ली. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने एक लिखित आवेदन थाने को दिया है.