बिदुपुर : राजापाकर थाने के बैकुंठपुर ग्राम के धर्मेंद्र कुमार राय के साथ उचक्कों ने अपना करामात दिखाया. उन्होंने जब अपने एटीएम कार्ड से पैसों की निकासी की, तो रकम नहीं निकली. एटीएम पर पूर्व से मौजूद तीन-चार लड़के ने पैसा निकालने का बहाना बना कर दोबारा एटीएम में अंदर धर्मेंद्र को लेकर गये और सावधानीपूर्वक उनके कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड पकड़ा दिया.
जब उन्होंने अपने खाते की विवरणी देखी, तो उनके होश उड़ गये. एटीएम कार्ड से दो लाख तीन हजार की अवैध निकासी हो गयी. जब कार्ड बैंक मैनेजर को दिखाया, तो बैंक कर्मी ने बताया कि कार्ड किसी अन्य का है. घटना गत 11 मार्च की बतायी गयी है. इस संबंध में बिदुपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.