जंदाहा : थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में एक महिला की मारपीट कर जबरन जहर पिला दिया. बीते 24 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका की मां समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने के कमतौल गांव निवासी शत्रुघ्न झा की पत्नी मंजू कुमारी द्वारा पटना के रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस को बयान दिया है. दिये बयान में बताया है कि उसने अपनी 23 वर्षीय पुत्री प्रियांशु की शादी जंदाहा थाने के बरबट्टा गांव निवासी मनोज झा के पुत्र नवेंदु झा के साथ वर्ष 2012 में की थी. शादी के कुछ दिन बाद से मेरी पुत्री को मायके से रुपये मंगवाने के लिए दबाव दिया जाने लगा. इसके लिए उसे प्रताड़ित भी किया जाने लगा. इसी बीच 18 मार्च को ससुरालवालों ने उसे बेरहमी से मारा-पीटा. इतने में जब उन लोगों का दिल नहीं भरा,
तो सब लोगों ने मिलकर उसे जबरन जहर पिला दिया. गंभीर अवस्था में उसे महुआ के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया. सूचना पर महुआ पहुंची, तो वहां उसकी पुत्री बेहोशी की अवस्था में पड़ी थी. उसके ससुराल का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. नर्सिंग होम का डॉक्टर ने बताया कि उसे जल्द पटना ले जायें. उसके बाद उसे पटना ले जाकर एक नर्सिंग होम में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान 24 मार्च को उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में उसके पति नवेंदु झा, सास पूर्णिमा देवी, ससुर मनोज झा, शुभम कुमार, अमित कुमार एवं उषा झा को अभियुक्त बनाया गया है. इस संबंध में जंदाहा कांड संख्या 47/17 के तहत कुल छह लोगों के विरुद्ध दो अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.