महुआ : थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी तथा बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत की माहौल उत्पन्न हो गया है. लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटना से लोग पूरी तरह से दहशत में आ गये हैं. कभी बाजार से बाइक की चोरी, तो कभी दुकान का ताला काट या शटर तोड़ कर, तो कभी घर में घुस चोरों द्वारा की जा रही भीषण चोरी के बावजूद पुलिस इस घटना को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.
इस कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे बेखौफ होकर ऐसी वारदात के अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे है. यह महुआ पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है. क्षेत्र में बढ़ रहीं ऐसी घटनाओं पर रोष जाहिर करते हुए एसयूसीआइ के जिला सचिव ललित कुमार घोष, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ विप्लवी, दिनेश मिश्रा, अनिल राय, विश्वनाथ साहू, सूरज मिश्रा के साथ अन्य लोगों ने आरक्षी अधीक्षक से क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज कराने की मांग की है.