महनार नगर : पटना में जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मधेपुरा सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर बिहार सरकार के द्वारा पुलिसिया लाठीचार्ज तथा श्री यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव का पुतला फूंका गया. महनार नगर के मदन चौक पर सोमवार की शाम जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरथी जुलूस निकाल कर पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति सिंह ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को बिहार सरकार से मनवाने को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे जनाधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज और पानी से बौछार किया गया, जिसमें श्री यादव सहित सैकड़ों समर्थकों को गंभीर चोटें आयीं. उसके बाद हमारे नेता को राजनीति के तहत गिरफ्तार किया गया. जुलूस और पुतला दहन के मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार , युवा परिषद के जिलाध्यक्ष पिंटू यादव , राजा यादव , ब्रह्मदेव राय, अमोद कुमार सिंह , अमित समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.