13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हुई ग्रामसभा

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सुल्तानपुर पंचायत में आयोजित ग्रामसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई अन्य योजनाओं और जनसमस्याओं पर चर्चा की गयी. पंचायत भवन पर मुखिया सर्वेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य एवं अयोग्य लाभार्थियों की सूची को पढ़ कर सुनाया गया. ग्रामसभा […]

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सुल्तानपुर पंचायत में आयोजित ग्रामसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई अन्य योजनाओं और जनसमस्याओं पर चर्चा की गयी. पंचायत भवन पर मुखिया सर्वेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य एवं अयोग्य लाभार्थियों की सूची को पढ़ कर सुनाया गया. ग्रामसभा में उपस्थित लोगों ने सूची में संबंधित नामों को सुनने के बाद अपने अपने सुझाव दिये. ग्रामसभा में सर्वसम्मति से सूची को अनुमोदित किया गया. इस ग्रामसभा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों पर व्यापक चर्चा की गयी.

मुखिया ने कहा कि सभी एपीएल और बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत शोचालय का निर्माण होना है. उन्होंने लोगों से खुले में शौच नहीं करने और अपने घर में शौचालय बनवाने की अपील की. घर में शौचालय बनवा कर इससे बचा जा सकता है. मनरेगा की योजनाओं पर भी चर्चा इस ग्राम सभा में की गयी. मनरेगा की योजना को लेकर लोगों को जानकारी गयी. मुखिया ने कहा कि वह पंचायत का विकास चाहते है. उन्होंने कहा कि बिना सहयोग के स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता है. इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. ग्राम सभा में आवास सहायक कृष्ण मोहन, पंचायत सचिव हरिशंकर सिंह, रोजगार सेवक रंजीत दास, के अलावे वार्ड सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें