भंडाफोड़ . हाजीपुर सुखदेव मुखलाल इंटर कॉलेज पर लिखित परीक्षा के दौरान खुला राज
Advertisement
पटना के फर्जी संस्थान का संचालक गिरफ्तार
भंडाफोड़ . हाजीपुर सुखदेव मुखलाल इंटर कॉलेज पर लिखित परीक्षा के दौरान खुला राज हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित सुखदेव मुखलाल इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां लिखित परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. दूसरे राज्यों व आसपास के जिलों से […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित सुखदेव मुखलाल इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां लिखित परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. दूसरे राज्यों व आसपास के जिलों से नौसेना जलपोत परिवहन विभाग के विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने संस्थान द्वारा फर्जीबाड़ा किये जाने और परीक्षा के नाम पर चार सौ रुपये वसूले जाने का आरोप लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. एक फर्जी संस्थान द्वारा बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बनाने की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची.
पुलिस के पहुंचते ही परीक्षा ले रहे संस्थान के कर्मियों में हलचल मच गयी. जब तक पुलिस अभ्यर्थियों से पूछताछ करती संस्थान के कर्मचारी वहां से खिसक गये. पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर ही संस्थान के संचालक सह परीक्षा नियंत्रक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राम कृष्ण त्रिवेदी पटना के बोरिंग रोड स्थित सी मैरिन इडुकेशन संस्थान का संचालक बताया गया है. इस संबंध में अभ्यर्थी प्रतीक झा और मणिभूषण झा की लिखित शिकायत पर उक्त संस्थान के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
1450 पदों के लिए ली जा रही थी लिखित परीक्षा : अभ्यर्थियों ने बताया कि पटना बोरिंग रोड के सी मैरिन इडुकेशन संस्था द्वारा बीते साल दो अक्तूबर को एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. विज्ञापन के माध्यम से आवेदन नि:शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गयी थी. नौसेना जलपोत परिवहन विभाग में डेक कैडेट, इंजन कैडेट, सी-मैन, रसोइया, फिटर, बेल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों के लिए 1450 रिक्त पद होने की जानकारी दी गयी थी. उक्त पदों के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, इंटरमीडिएट और आइटीआइ बतायी गयी थी. संस्थान ने अपनी वेबसाइट इजीएसी पर आवेदन फॉर्म उपलब्ध होने और परीक्षा का केंद्र गया, सासाराम, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पटना दरसाया था. आवेदकों को संस्थान द्वारा एडमिड कार्ड जारी किया गया था, जिस पर परीक्षा की तिथि दो अप्रैल थी.
अभ्यर्थियों के हंगामे पर पहुंची पुलिस ने परीक्षा नियंत्रक सह संचालक को दबोचा
क्या कहते हैं अधिकारी
दूसरे जिलों और राज्यों के एक सौ से अधिक अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए स्थानीय सुखदेव मुखलाल इंटर कॉलेज पर बुलाया गया था. परीक्षा कक्ष में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों से चार-चार सौ रुपये वसूले जा रहे थे. इसी को लेकर वहां हंगामा होने लगा. अभ्यर्थियों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संस्थान के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक जांच में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जीबाड़ा व ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.
सुनील कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष, नगर थाना
विदेश भी भेजने का दिया गया था झांसा
संस्थान ने एक साजिश के तहत असम, बंगाल, झारखंड और बिहार के कई जिलों के अभ्यर्थियों को हाजीपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया था. असम से आये नुरूल आमीन, गुगल देवा, ज्योति प्रभाष, पश्चिम बंगाल के प्रसन्नजीत प्रधान, अब्दुल कासिम, झारखंड के रंजीत कुमार तिवारी, पटना पालीगंज के अरसद आलम, विकास कुमार, गोपालगंज के प्रभात कुमार श्रीवास्तव आदि ने बताया कि संस्थान द्वारा उनलोगों को बताया गया था कि लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में सफल होने के बाद उनलोगों को उक्त विभाग के विभिन्न पदों पर भारत के अलावा चीन, साउथ अफ्रीका, जर्मनी, हांगकांग, साइप्रस, सिंगापुर, मॉरीशस, मलयेशिया आदि देशों में प्लेसमेंट की जानकारी दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement