राजापाकर : बरांटी ओपी की पुलिस ने थाना क्षेत्र के फुलहारा बाजार में किसी लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे चार अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया है. पकड़े गये अपराधियों में दो पटना के रहने वाले बताये गये हैं. हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. सभी अपराधी यहां एक टेंपो से पहुंचे थे.बरांटी ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी फुलहारा बाजार में किसी संज्ञेय अपराध को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए हैं. उन्होंने बताया की सशस्त्र पुलिस बलों के साथ फुलहारा बाजार में पुलिस ने जाल बिछाया. जैसे ही एक टेंपो बाजार में आकर रुका, पहले से चौकस पुलिस ने टेंपो को चारो तरफ से घेर लिया.
अचानक पुलिस को देखते ही टेंपो पर सवार अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर चार अपराधियों को दबोच लिया. पकड़े गये अपराधियों में अनिल कुमार, अखिलेश कुमार, रंजीत कुमार, संजय ठाकुर शामिल हैं. पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना राहुल कुमार पुलिस को देखते ही टेंपो से कूद कर भागने में सफल रहा. पकड़े गये चारों की पुलिस ने तलाशी ली. उसके पास से एक लोडेड कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. सभी अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष है. ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो पटना जिला के जबकि अन्य दो वैशाली जिले के रहने वाले हैं. पुलिस चारों से गहन पूछताछ कर रही है.