पातेपुर ग्रामीण : प्रखंड के बाजितपुर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. राम जानकी मठ के महंत बाबा विश्व मोहन दास के नेतृत्व में और त्यागी बाबा के सान्निध्य में आयोजित शतचंडी महायज्ञ में भीड़ उमड़ने लगी है. यज्ञ के छठे दिन त्यागी बाबा जय मंगल दास जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए महिलाएं एवं श्रद्धालु चरण स्पर्श किये बिना नहीं लौटे. कई दर्जन विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्तियां यज्ञ की शोभा में चार चांद लगा रही हैं.
बनारस से आये प्रवचनकर्ता एवं अयोध्या से रासलीला को देखने के लिए, रात्रि में भी भीड़ जुट रही. यज्ञ में जितेंद्र कुमार झा, राम नरेश झा, राम जिनिष मिश्र, नन्हे राय, वैद्यनाथ मिश्र, गोविंद कुमार, नीरज कुमार, भूलन मिश्र, दिनेश कुंवर, आशुतोष आनंद, मुकेश मिश्र, राज कुमार कुंवर, भुवनेश्वर मिश्र, पिंकू मिश्र, संतोष मिश्रा आदि लोगों का यज्ञ सफल बनाने में सराहनीय योगदान देखा जा रहा है.