27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे में “6 छोड़े, खाता खाली

दुस्साहस. महिला को झांसा दे एटीएम कार्ड बदला, 84 हजार की निकासी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस हाजीपुर : रुपये निकालने के दौरान झांसा देकर उचक्कों ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर महज एक घंटे के अंतराल में खाते में जमा 84 हजार रुपये उड़ा लिये. उचक्कों ने पहले एटीएम की […]

दुस्साहस. महिला को झांसा दे एटीएम कार्ड बदला, 84 हजार की निकासी

सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस
हाजीपुर : रुपये निकालने के दौरान झांसा देकर उचक्कों ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर महज एक घंटे के अंतराल में खाते में जमा 84 हजार रुपये उड़ा लिये. उचक्कों ने पहले एटीएम की लिमिट सीमा तक रुपये की निकासी की और फिर शहर की एक ज्वेलरी दुकान से गहने और अन्य सामान की खरीदारी की. घटना गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में हुई. इस संबंध में सराय थाना क्षेत्र के सरसई गांव निवासी राजकुमार शर्मा की पत्नी अनिता शर्मा ने नगर थाने में आवेदन दिया है. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि गुरुवार को हाजीपुर में घरेलू सामान की खरीदारी करने आयी थी.
दोपहर वह 1.15 बजे गांधी चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम से रुपये की निकासी करने पहुंची. एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर उसने तीन हजार रुपये की निकासी की. दूसरे प्रयास में वह रुपये निकाल ही रही थी कि अचानक एक युवक एटीएम कक्ष के अंदर प्रवेश करते हुए लिंक फेल होने और कुछ देर बाद रुपये निकालने की बात कहते हुए उसका एटीएम कार्ड ले लिया. जब तक महिला कुछ समझ पाती और अपना एटीएम युवक के पास से लेना चाहा, इसी बीच युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया और कक्ष के बाहर निकल गया.
सीसीटीवी फुटेज खोलेगा उचक्के का राज : अनवरपुर चौक स्थित श्री ओम ज्वेलर्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उचक्के की तसवीर कैद है. इसका खुलासा पीड़िता के पति राजन कुमार शर्मा ने किया. उसने पुलिस को बताया कि पत्नी के मोबाइल पर आये मैसेज और सूचना के बाद वह हाजीपुर पहुंचा. पत्नी को लेकर उक्त दुकान में गया. दुकानदार से घटना की जानकारी दी.
दुकानदार ने एटीएम कार्ड से खरीदारी करने की बात बताते हुए उक्त युवक की तसवीर फुटेज में दिखायी, जिसे पीड़िता ने पहचाना. बाद में दंपती जब बैंक के प्रबंधक से मिले, तो इसकी जानकारी हुई कि उक्त खाते से महज आधा घंटे में पहले 20 हजार और बाद में 17 हजार रुपये की निकासी की गयी. एटीएम का लिमिट समाप्त होने के बाद खरीदारी की गयी. उस खाते में अब मात्र छह रुपये शेष हैं.
पीड़िता ने नगर पुलिस को आवेदन देकर की शिकायत
मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई जानकारी
अनिता शर्मा ने आवेदन में कहा है कि उसके मोबाइल पर 1.26 बजे एक मैसेज आया. मैसेज से जानकारी मिली कि उसके एटीएम से 19 हजार 900 रुपये के गहने की खरीदारी अनवरपुर चौक स्थित श्री ओम ज्वेलर्स की दुकान से की गयी है. इसके बाद उसने अपने पास के एटीएम कार्ड को देखा, तो पाया कि उसका एटीएम कार्ड बदला हुआ है.
उसके पास जो एटीएम कार्ड है, वह कार्ड किसी चंदन कुमार नामक व्यक्ति का है. इसके बाद उसने घटना के संबंध में अपने पति को जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही राजन अपने गांव के अन्य दो साथियों के साथ आनन-फानन में हाजीपुर पहुंच गये. मोबाइल के मैसेज के आधार पर ज्वेलरी की दुकान में जाकर पूछताछ की.
सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस
एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर रुपये की निकासी और गहने की खरीदारी करने की शिकायत मिली है. पुलिस आभूषण दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है. पुलिस उचक्के की पहचान करने और मामले की जांच के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
सुनील कुमार, इंस्पेक्टर, नगर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें