21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सिक्यूरिटी गार्ड की बहाली” की हुई प्रस्तुति

नाट्योत्सव, रंग-ए- देहात के तीसरे दिन दो नाटकों का मंचन हाजीपुर : सदर प्रखंड के बलवा कुंआरी गांव स्थित लोक सांस्कृतिक चेतना मंच पर राज्यस्तरीय नाट्योत्सव, रंग-ए-देहात के तीसरे दिन दो नाटक सिक्यूरिटी गार्ड की बहाली और गुल्ली डंडा का मंचन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के सभापति हैदर अली, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार […]

नाट्योत्सव, रंग-ए- देहात के तीसरे दिन दो नाटकों का मंचन

हाजीपुर : सदर प्रखंड के बलवा कुंआरी गांव स्थित लोक सांस्कृतिक चेतना मंच पर राज्यस्तरीय नाट्योत्सव, रंग-ए-देहात के तीसरे दिन दो नाटक सिक्यूरिटी गार्ड की बहाली और गुल्ली डंडा का मंचन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के सभापति हैदर अली, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स, वैशाली के अध्यक्ष अनिल चंद्र कुशवाहा, समाजसेविका मंजू सिंह एवं मुखिया पति नंद किशोर साह ने संयुक्त रूप से किया. डिवाइन सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, पटना एवं निर्माण रंगमंच, हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन हंसते- हंसते और अंधेर नगरी नाटक की प्रस्तुति की गयी थी.
तीसरे दिन की प्रस्तुति सिक्यूरिटी गार्ड की बहाली में बेरोजगारी की समस्या से जूझते नौजवानों की त्रासदी और बहाली की प्रक्रिया में व्यवस्था की विसंगति को उजागर किया गया. इस हास्य-व्यंग्य पूर्ण नाटक का निर्देशन कुमार उदय सिंह ने किया. रंग समूह, बिहारशरीफ की इस नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब हंसाया और सोचने को भी मजबूर किया. दूसरी प्रस्तुति गुल्ली-डंडा मुंशी प्रेमचंद की दो कहानियों पर आधारित थी. अभियान सांस्कृतिक मंच, पटना द्वारा प्रस्तुत इस नाटक का निर्देशन जय प्रकाश ने किया था. यह नाटक शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें