23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धंधेबाज कर रहे अब होम डिलिवरी

दुस्साहस . शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी नहीं रुक रही बिक्री महुआ : बिहार को नशे से मुक्त करने को लेकर राज्य सरकार ने शराबबंदी कानून 05 अप्रैल, 2016 को लागू की. सरकार की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में शराब का धंधा बंद हो गया. बीते तीन महीनों में महुआ में लाखों […]

दुस्साहस . शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी नहीं रुक रही बिक्री

महुआ : बिहार को नशे से मुक्त करने को लेकर राज्य सरकार ने शराबबंदी कानून 05 अप्रैल, 2016 को लागू की. सरकार की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में शराब का धंधा बंद हो गया. बीते तीन महीनों में महुआ में लाखों रुपये की शराब बरामद हो चुकी है. इसके बाद भी चौक-चौराहों पर शराब मिल जा रही है. बेरोजगार लोग इस धंधे में जुट गये हैं.
उनके द्वारा शराब की होम डिलिवरी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, जो शराब पहले 300 रुपये में लाइसेंसी दुकानों पर मिलती थी, उसकी नौ सौ रुपये में होम डिलिवरी हो जा रही है. लोगों का कहना है कि सूबे में एक साल पहले शराबबंदी कानून लागू हो गयी, इसके बाद भी शराब की घड़ल्ले से बिक्री होना चिंताजनक है. शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस रात-दिन छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद शराब की इतनी बड़ी खेप कैसे पहुंच जा रही है.
सूत्रों की मानें, तो अब धंधेबाज ताड़ी में ही शराब मिला कर बेच रहे हैं.
8 जनवरी, 2017: महुआ रामराय गांव से 150 कार्टन शराब हाइवा गाड़ी के साथ बरामद हुई थी. इस दौरान पुलिस ने एक स्काॅर्पियो वाहन जब्त किया था. इस सिलसिले में पुलिस ने रामराय गांव निवासी और शराब के धंधेबाज प्रमेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
9 जनवरी, 2017: महुआ पुलिस ने शर्मा गांव में छापेमारी कर एक मिनी ट्रक जब्त कर उस पर लदे 370 कार्टन विदेशी शराब बरामद की थी. धंधेबाज की एक बोलेरो भी पुलिस ने जब्त की थी.
10 मार्च, 2017: महुआ- ताजपुर मार्ग पर सिंघाड़ा गांव स्थित एक लाइन होटल से मिनी ट्रक को पुलिस ने जब्त किया था. ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने उस पर छिपा कर रखी गयी विदेशी शराब के 230 कार्टन बरामद किये थे. इस सिलसिले में कटहरा ओपी क्षेत्र के करहटिया निवासी धंधेबाज रोशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
बीते तीन माह में कब-कब हुई महुआ में शराब की बरामदगी
बुधवार को महुआ -ताजपुर मार्ग के कुशहर पुरानी पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने पीछा कर डाक पार्सल कंटेनर से 325 कार्टन शराब बरामद की है. शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने की महुआ अनुमंडल क्षेत्र में कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है और इस सिलसिले में धंधेबाजों की लग्जरी वाहन को जब्त किया है. छापेमारी में गिरफ्तार धंधेबाज को पुलिस जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें