विरोध. समान काम के बदले समान वेतन की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन
Advertisement
गृहरक्षकों का आंदोलन जारी, पटना में देंगे धरना
विरोध. समान काम के बदले समान वेतन की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन 17 दिनों से लगातार गृहरक्षकों का जारी है आंदोलन पटना में सूबे के सभी गृह रक्षक जेल भरो अभियान में होंगे शामिल हाजीपुर : सोमवार को 17वें दिन भी गृहरक्षकों का आंदोलन जारी रहा. मंगलवार को राज्य के […]
17 दिनों से लगातार गृहरक्षकों का जारी है आंदोलन
पटना में सूबे के सभी गृह रक्षक जेल भरो अभियान में होंगे शामिल
हाजीपुर : सोमवार को 17वें दिन भी गृहरक्षकों का आंदोलन जारी रहा. मंगलवार को राज्य के सभी गृह रक्षक पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठेंगे. 17 दिनों से बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला शाखा के बैनर तले जिले के गृह रक्षक स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित कला मंच पर धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर सूबे के सभी गृहरक्षक पटना पहुंच कर आंदोलन में भाग लेंगे.
आंदोलन के इन 17 दिनों में यहां जिले के गृहरक्षकों ने आंदोलन को धारदार बनाने की पूरी कोशिश में जुटे रहे. मालूम हो कि संघ की केंद्रीय कमेटी के निर्णय के आलोक में राज्य के गृहरक्षकों की ओर से काफी आक्रोश के साथ आंदोलन किया जा रहा है. सूबे के गृहरक्षक अपनी मांगों के समर्थन में जी-जान से आंदोलन में जुटे हैं. गृहरक्षकों की ओर से मंगलवार को पटना में रैली भी निकाली जायेगी. सोमवार को यहां धरना सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सोने लाल सिंह ने व संचालन संघ के सचिव रघुवंश राय ने किया.
मांगों को पूरा करवाये बिना पटना से नहीं लौटने की दी चेतावनी
आक्रोश रैली की शक्ल में पटना में होगा आंदोलन
मंगलवार को गृहरक्षकों की ओर से पटना में किये जाने वाले आंदोलन को आक्रोश रैली का नाम दिया गया है. गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में राज्य के सभी गृहरक्षक जमा होंगे और वहीं से आंदोलन का शंखनाद करते हुए आगे की ओर बढ़ेंगे. संघ के जिला सचिव ने सोमवार को धरनास्थल पर गृहरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों के समर्थन में किये जा रहे आंदोलन को तवज्जो नहीं दे रही. पटना में आंदोलन का मुख्य उद्देश्य समान काम के लिए समान वेतन के अधिकार को हर हाल में हासिल करना है.
पटना में अपराह्न तीन बजे जेल भरो अभियान चलाया जायेगा
सूबे के गृह रक्षक मंगलवार को आंदोलन की धमक सरकार को सुनाने के लिए पटना में अपराह्न तीन बजे से जेल भरो अभियान चलायेंगे. गृहरक्षकों का कहना है कि वह तब तक जेल में एक कैदी का जीवन व्यतीत करते रहेंगे, जब तक उनकी मांगों को सरकार स्वीकार नहीं कर लेती और उन्हें समान काम के लिए समान वेतन का अधिकार नहीं दे देती. गृहरक्षकों की कोशिश होगी कि वे सभी मांगें नहीं माने जाने तक जेल के भीतर ही डटे रहें और आंदोलन को बल प्रदान करते रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement