31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में महिला की हत्या

वारदात. रास्ते पर पलानी गाड़ने का विरोध करने पर हुई घटना गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कर रही कैंप हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के चकमोहम्मद चिस्ती गांव में शनिवार को रास्ते के विवाद में एक महिला रॉड से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इलाज के लिए सदर […]

वारदात. रास्ते पर पलानी गाड़ने का विरोध करने पर हुई घटना

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कर रही कैंप
हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के चकमोहम्मद चिस्ती गांव में शनिवार को रास्ते के विवाद में एक महिला रॉड से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गयी. मृतका आशा देवी चकमोहम्मद गांव निवासी चंद्रदीप महतो की पत्नी थी. इस संबंध में मृतका के पति के बयान पर योगेंद्र राय सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार चंद्रदीप महतो के घर तक जाने के लिए एक रास्ता है, जो सार्वजनिक जमीन है. शुक्रवार की दोपहर योगेंद्र राय और उसका पुत्र रंधीर राय रास्ते की जमीन पर पलानी गाड़ रहा था.
चंद्रदीप महतो के परिजन पलानी गाड़ने का विरोध करने लगे. इस पर पहले नोक-झोंक हुई और बाद में मारपीट होने लगी. इसी बीच योगेंद्र राय के समर्थक ने लोहे के रॉड से आशा देवी पर प्रहार कर दिया. वह दीवार से टकरा गयी और बेहोश होकर गिर गयी. घायल आशा देवी को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी. आशा देवी की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. गांव में दो गुटों के बीच तनाव कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर और गंगा ब्रिज थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. दोनों थानों की पुलिस सदर अस्पताल में घंटों जमी रही. शव का पोस्टमार्टम हो जाने और मृतक के परिजनों के अस्पताल से चले जाने के बाद पुलिस अस्पताल से गयी. गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर गांव में दो गुटों के बीच तनाव कायम हो गया था. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें