पातेपुर : महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग पर पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के समीप शनिवार को डंपर और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना में डंपर से कुचल कर ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक सकलदेव राय पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां जुट गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी. जानकारी के अनुसार ईंट लेकर बरडीहा से ताजपुर की ओर जा रहा था.
इसी दौरान सामने से आ रही एक डंपर अनियंत्रित होकर सामने से गुजर रहे ट्रैक्टर से भिड़ गया. ट्रैक्टर पर बैठा सकलदेव राय जमीन पर गिर गया और भगाने के क्रम में डंपर ने उसे कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों वाहनों के मालिक भी वहां पहुंच गये.