हादसा. हाजीपुर-महनार मुख्य सड़क पर आजमपुर के समीप हुई दुर्घटना
Advertisement
टेंपो-कार में भिड़ंत, आठ जख्मी
हादसा. हाजीपुर-महनार मुख्य सड़क पर आजमपुर के समीप हुई दुर्घटना पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को किया जब्त देसरी/महनार : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर टेंपो और कार में टक्कर हो गयी. घटना रविवार को चांदपुरा ओपी क्षेत्र के आजमपुर गांव स्थित पानी टंकी के समीप हुई. यह घटना तब हुई, जब महनार […]
पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को किया जब्त
देसरी/महनार : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर टेंपो और कार में टक्कर हो गयी. घटना रविवार को चांदपुरा ओपी क्षेत्र के आजमपुर गांव स्थित पानी टंकी के समीप हुई. यह घटना तब हुई, जब महनार से हाजीपुर की ओर जा रही टेंपो को सामने से हुंडई सेंट्रो कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में टेंपो में सवार आठ लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए महनार पीएचसी में भरती कराया. घायलों में पटोरी थाने के तारा धमौन गांव निवासी गनौर साह (54), योगेंद्र साह (45),
सुपौल गांव के मुकेश साह(35),उनका पुत्र सोनू कुमार (12), अरविंद साह (42), बबलू कुमार(35) और हाजीपुर छोटी मड़ई का रामचंद्र पासवान (45) आदि शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा घमौन और सुपौल गांव के लोग एक टेंपो पर सवार होकर बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन गांव में जवाहर साह के यहां आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम में भोज खाने जा रहे थे. इसी क्रम में हाजीपुर की ओर से आ रही एक कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे टेंपो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि टेंपो सड़क किनारे पलट गया और उस पर सवार सभी लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने घायलों को महनार पीएचसी में भरती कराया. महनार पीएचसी में डॉ जीके चौधरी ने सभी घायलों का इलाज किया. घटना की सूचना मिलते ही महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पीएचसी पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच के लिए घायलों का बयान चांदपुरा ओपी पुलिस को भेजने की कार्रवाई में जुट गये. चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
. टेंपो पर सवार घायल सभी लोग खतरे से बाहर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement