Advertisement
ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत
हादसा : कोचिंग से अपने घर साइकिल से लौट रही थी, आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस फूंका हाजीपुर : नगर में शुक्रवार की सुबह कोचिंग से अपने घर लौट रही साइकिल सवार एक छात्रा की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज के समीप हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर हुई. मृतका 16 […]
हादसा : कोचिंग से अपने घर साइकिल से लौट रही थी, आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस फूंका
हाजीपुर : नगर में शुक्रवार की सुबह कोचिंग से अपने घर लौट रही साइकिल सवार एक छात्रा की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज के समीप हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर हुई. मृतका 16 वर्षीया आरती कुमारी सदर थाना क्षेत्र की बिजगानी पंचायत के दिघी पूर्वी गांव निवासी नागदेव राय की पुत्री थी. घटना तब हुई जब हाजीपुर से लालगंज की ओर जा रहे एक बालू लदे ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे से गुजर रही साइकिल सवार आरती को रौंद डाला. घटना स्थल पर ही छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गये. लोगों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस को आक्रोशित लोगों के भारी विरोध का सामना कराना पड़ा.
मौके पर पहुंची नगर थाना और सदर थाना की पुलिस के समक्ष ही आक्रोशित लोगों ने छात्रा का शव उठाने के लिए पहुंची सरकारी एंबुलेंस के ड्राइवर की पिटाई कर डाली. इतना ही नहीं एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया. गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी.
इस दौरान कई ट्रकों में तोड़-फोड़ भी की गयी. लोगों द्वारा मृतका के परिजनों को मुआवजे के साथ-साथ रोजाना गुजरने वाले सैकड़ों बालू लदे ट्रकों पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी. घटना के तीन घंटे के बाद पहुंचे सदर एसडीओ रवींद्र कुमार एवं एएसपी राशिद जमा ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. प्रशासन की ओर से मृतका के परिजन को 20 हजार रुपये मुआवजा राशि दी गयी. साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement