सहदेई बुजुर्ग/देसरी : सहदेई बुजुर्ग ओपी में सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित होकर अपनी बातें रखीं. बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओपी अध्यक्ष ज्योति कुमारी ने लोगों को हर समय सहायता करने की बात कही. साथ ही सरस्वती पूजा के दौरान क्षेत्र में लोगों से शांति बनाकर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं करना है.
सरस्वती पूजा करने के लिए एक कमेटी का गठन कर ओपी से लाइसेंस लेने का निर्देश दिया. साथ ही पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही. अश्लील गाना बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. रात को दस बजे के बाद तेज आवाज में गाना बजाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. समय से मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश देते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा करने की अपील की. इस दौरान युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, मुखिया सुभाष सिंह, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय, राजद प्रवक्ता मदन राय, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र राय, लोजपा नेता चंदन कुमार यादव, मुखिया सकलदेव राम, नागेंद्र ठाकुर, लालदेव राय, सुरेश सिंह, अरुण सिंह, प्रमुख रेनू देवी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.