भगवानपुर : शराबबंदी के एक वर्ष होने पर अगामी 21 जनवरी को प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाए जाने को लेकर प्रखंड कार्यालय भगवानपुर के प्रागंन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद के अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के एनएच 77 तेलीया सराय से लेकर गोढीया पुल तक 17 किलोमीटर में बनायी जाने वाली मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ प्रसाद उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए प्रत्येक लोगों को जिम्मेदारी दी गई तथा मानव शृंखला के रूट चाट
के सबधं में बताते हुए इसे सफल बनाने पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए आगामी 18 एवं 19 जनवरी को हम सभी मिल कर एक मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करेंगे, साथ ही प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों द्वारा 20 जनवरी को प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया जायेगा . मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाये जाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 85 समन्वयक बनाये गये हैं तथा इसे 17 सेक्टर में बांटा गया है.