21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर व कंपाउंडर ने युवक को मारा चाकू

देसरी : लोग डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं. लोग बीमारी, कटे-फूटे एवं टूटी हड्डी को जोड़वाने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं, लेकिन देसरी में इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास गये एक व्यक्ति को चाकू मार कर डॉक्टर एवं कंपाउंडर ने जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में युवक के […]

देसरी : लोग डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं. लोग बीमारी, कटे-फूटे एवं टूटी हड्डी को जोड़वाने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं, लेकिन देसरी में इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास गये एक व्यक्ति को चाकू मार कर डॉक्टर एवं कंपाउंडर ने जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में युवक के परिचित एक ग्रामीण ने पीएचसी देसरी में भरती करवाया. घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाने की पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की. घटना सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के सराय धनेश निवासी अर्जुन राय के पुत्र संजीत कुमार के साथ उस वक्त घटी, जब वे अपने सात माह के भतीजे आर्यन कुमार को दिखलाने के लिए देसरी बाजार के डॉ अवधेश कुमार के क्लिनिक पर पहुंचे. घायल संजीत ने बताया कि चिकित्सक के क्लिनिक पर फीस जमा कर नंबर लगा दिया.

इसके बाद अपनी बारी का इंतजार करने लगे. काफी देर होने के बाद भी कंपाउंडर ने मेरे भतीजे का नाम नहीं पुकारा और जो लोग बाद में आ रहे थे, उन्हें सीधा चिकित्सक के पास कंपाउंडर भेज रहा था. इस बात की जानकारी जब कंपाउंडर से पूछी गयी, तो वह भड़क उठा. इसी बीच चिकित्सक अवधेश अपने कक्ष से बाहर निकले और कंपाउंडर से कहा कि मारो इन लोगों को. यह बात सुनते ही चिकित्सक के दो -तीन कंपाउंडर ने मिल कर उन पर हमला कर दिया. कंपाउडरों ने चाकू से पहले माथे फिर गरदन पर मार कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में संजीत कुमार ने डॉ अवधेश कुमार और उसके कंपाउंडरों के खिलाफ थाने में एक आवेदन दिया हैं, जिसमें कहा गया है कि चिकित्सक अवधेश कुमार का क्लिनिक बिना निबंधन के ही चलाया जा रहा है. वह एमबीबीएस डॉक्टर भी नहीं हैं. बताया जा रहा है कि पांच गुर्गों को रख कर वह क्लिनिक का संचालन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें