10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में रेलयात्रियों को चार नयी सौगातें

हर्ष. दो लिफ्ट और दो एस्केलेटर लगवाने के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये का रखा गया बजट हेल्पलाइन नंबर की मिलेगी सुविधा चंद्र प्रकाश हाजीपुर : ये साल में पूर्व मध्य रेल यात्रियों को चार नयी सौगात देने जा रही है. पूमरे मंडल के कई स्टेशनों पर मुफ्त वाइफाइ, लिफ्ट व एस्केलेटर, कोहरे का […]

हर्ष. दो लिफ्ट और दो एस्केलेटर लगवाने के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये का रखा गया बजट
हेल्पलाइन नंबर की मिलेगी सुविधा
चंद्र प्रकाश
हाजीपुर : ये साल में पूर्व मध्य रेल यात्रियों को चार नयी सौगात देने जा रही है. पूमरे मंडल के कई स्टेशनों पर मुफ्त वाइफाइ, लिफ्ट व एस्केलेटर, कोहरे का सिगनल देने वाला यंत्र और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर पर काम चल रहा है. इसके तहत हाजीपुर जंकशन पर भी रेलवायर के सहयोग से मुफ्त वाई-फाई का ट्रायल किया जा रहा है. स्‍मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यात्री इस सुविधा का मुफ्त में इस्तेमाल कर रहे हैं.
लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा : हाजीपुर जंकशन पर दो लिफ्ट और दो एस्केलेटर लगवाने के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये का बजट रखा गया है. इस सुविधा के शुरू होने से बुजुर्गों, महिलाओं और विकलांगों को काफी सहूलियत मिलेगी. एक लिफ्ट लगाने का सिविल कार्य प्रारंभ हो गया है. इसे अगले दो-तीन महीने में यात्रियों को समर्पित किये जाने की संभावना है.
वही बाकी लिफ्ट व एस्केलेटर का काम भी शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हाजीपुर जंकशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर का काम अगले वर्ष अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. इस सुविधा के शुरू होने से प्रतिदिन लगभग 60 हजार से ज्यादा यात्रियों को रोजाना फायदा होगा.
कोहरे का सिगनल देने वाला यंत्र व हेल्पलाइन नंबर : सर्दी के मौसम में पड़ रहे कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से रेल ट्रैक पर ट्रेन ड्राइवर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इस कारण कई ट्रेनों को रद्द भी किया जाता है, वहीं कई ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को कई-कई घंटे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर इंतजार करना पड़ता है. शुक्रवार की देर शाम डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोहरे में सिगनल की जानकारी देने वाला यंत्र पर काम पूरा कर लिया गया है. इनका उपयोग कोहरे में ट्रेनों को सिगनल देने के लिए किया जायेगा. इसके इस्तेमाल से घने कोहरे और लेट लिंक के कारण ट्रेनों की लेट-लतीफी में सुधार आयेगी.
‘शक्ति का लाभ उठाएं, रेलवे यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएं’ नारे के साथ रेल मंडल ने चार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. डीआरएम ने बताया कि रेलवे ने 182, 138, 139 और 58888 नंबर यात्रियों की मदद के लिए जारी किया है. इन नंबरों की मदद से यात्रियों को परेशानी से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel