Advertisement
बच्चे की मौत पर हाजीपुर सदर अस्पताल में हुआ हंगामा
हाजीपुर : सदर अस्पताल में बुधवार को एक बच्चे को बीसीजी का टीका देने के कुछ देर बाद ही मौत हो गयी. मृत दो माह का लक्ष्य कुमार सराय थाना क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ गांव निवासी मनीष कुमार का पुत्र था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव से लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. […]
हाजीपुर : सदर अस्पताल में बुधवार को एक बच्चे को बीसीजी का टीका देने के कुछ देर बाद ही मौत हो गयी. मृत दो माह का लक्ष्य कुमार सराय थाना क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ गांव निवासी मनीष कुमार का पुत्र था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव से लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. आक्रोशित लोग सदर अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे.
इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इधर, बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही टीका केंद्र के सभी कर्मचारी कार्यालय बंद कर फरार हो गये. उग्र लोगों ने पुलिस के सामने ही टीका केंद्र कार्यालय का ताला तोड़ दिया और कक्ष के अंदर घुस कर तोड़फोड़ की. सदर अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रवींद्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता, सदर प्रखंड के बीडीओ और सीओ सदर अस्पताल पहुंचे.
पुलिस-प्रशासन ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. मृतक के दादा सत्येंद्र राय ने बताया कि उसके बेटे-बहू लक्ष्य को बीसीजी का टीका दिलवाने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल आये थे. टीका देने के कुछ देर बाद ही लक्ष्य की स्थिति खराब होने लगी और उसका शरीर शिथिल पड़ने लगा. टीकाकरण कार्यालय के कर्मचारियों ने बच्चे को प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाने की सलाह दी. निजी क्लिनिक में ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
दंपती जब बच्चे को लेकर टीकाकरण केंद्र पर लौटे तो कार्यालय में ताला लगा हुआ था और सभी कर्मचारी फरार थे. सदर एसडीओ ने लोगों को समझाया और मामले की जांच कराने तथा दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. इस संबंध में मृतक के पिता मनीष रायके बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
जांच कमेटी गठित
बुधवार को टीकाकरण केंद्र में एक वायल से कई बच्चों को बीसीजी का टीका दिया गया था. अन्य बच्चे स्वस्थ हैं, जबकि एक बच्चे को टीका पड़ने के बाद मौत होने की जानकारी परिजनों ने दी है. बच्चे की मौत कैसे हुई, इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो जायेगा.
डाॅ इंद्रदेव रंजन, सिविल सर्जन, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement